Home Omg Viral Video Bird Leaves Police Officers Confused In Uk By Copying Siren Sound

Viral Video: चिड़ियों की आवाज सुनकर पुलिस की बढ़ गई टेंशन, शेयर किया हैरान करने वाला वीडियो

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sat, 13 Apr 2024 04:35 PM IST
सार

चिड़ियां पुलिस के अलग-अलग तरह के साइरन की आवाजें निकाल रही हैं। यह चिड़ियां ठीक उसकी तरह पुलिस के साइरन को कॉपी कर रही हैं, जिस तरह इंसान कोयल की आवाज नकल करते हैं।

विज्ञापन
चिड़ियों की आवाज सुनकर पुलिस की बढ़ गई टेंशन
चिड़ियों की आवाज सुनकर पुलिस की बढ़ गई टेंशन - फोटो : Istock
विज्ञापन

विस्तार

Viral Video: धरती पर कई ऐसे जानवर और पक्षी हैं, जो बेहद बुद्धिमान हैं। कभी-कभी इनकी बुद्धिमता देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। यूके में इन दिनों ऐसे ही पक्षी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, यूके के एक टाउन की पुलिस ने अपनी एक वर्क शॉप के बाहर कुछ चिड़ियों को नोटिस किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक पेड़ पर कुछ चिड़ियां बैठी हैं। यह जिस तरह की आवाजें निकाल रही हैं, उस पर यकीन करना मुश्किल है। 

यह चिड़ियां पुलिस के अलग-अलग तरह के साइरन की आवाजें निकाल रही हैं। यह चिड़ियां ठीक उसी तरह पुलिस के साइरन को कॉपी कर रही हैं, जिस तरह इंसान कोयल की आवाज की नकल करते हैं। ऐसा लग रहा है, जैसे वो इंसानों के मजे ले रही हों। पुलिस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, हमारी वर्कशॉप में पुलिसकर्मियों के लिए दो तरह के साइरन टेस्ट किए जा रहे थे, वहां ये चिड़ियां हमें चुपचाप ऑबजर्व कर रही थीं और अब यह बिल्कुल वही आवाज निकाल रही हैं।

अब पुलिस की यह पोस्ट वायरल हो गई है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- यह आपकी पुलिस की कोई स्पेशल ब्रांच लग रही है। दूसरे शख्स का कहना है कि संदिग्ध पर पुलिस की नकल करने का आरोप लगाया जाना चाहिए। एक और यूजर का कहना है कि यह टेंशन वाली बात है, क्योंकि चिड़ियां अपराधियों को अलर्ट कर सकती हैं। कुछ यूजर्स नकल करने वाली पक्षियों का नाम  स्टार्लिंग बताया है। 

Trending: आनंद महिंद्रा के दिल को भाई ये खूबसूरत जगह, क्या आप जानते हैं इसका नाम?



Viral Video: दूल्हा-दुल्हन की स्टेज पर हुई फिल्मी एंट्री, देखकर आप भी करेंगे तारीफ

उन्होंने बताया कि यह पक्षी नकलची होते हैं। अन्य पक्षियों की आवाज, मशीनी आवाज और यहां तक कि मोटरसाइकिल जैसी अन्य चीज़ों की आवाज निकाल सकते हैं। ऑल अबाउट बर्ड्स के मुताबिक, वह छोटी पूंछ, त्रिकोणीय पंख और लंबे, नुकीले बिल वाले गठीले काले पक्षी हैं। यह पक्षी सर्दियों के मौसम में सफेद धब्बों से ढंक जाते हैं और गर्मियों में काले और चमकदार हो जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree