Home›Omg›
Viral Video Little Boy Saved Her Mother After She Hanging Door Ladder Falls Ips Officer Shares Video
Viral Video: खतरे में पड़ी मां की जान, तो छोटे बच्चे ने ऐसे बचाई, आईपीएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
फिरकी टीम, नई दिल्ली
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sat, 24 Dec 2022 01:00 PM IST
सार
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है कि मां गैराज का दरवाजा रिपेयर कर रहीं थी कि तभी उनकी सीढ़ी गिर गयी।
खतरे में पड़ी मां की जान, तो मासूम बच्चे ने ऐसे बचाई
- फोटो : Twitter @ipskabra
विस्तार
Little Child Saved Her Mother: छोटे बच्चों को कारनामों को वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। अब इन दिनों एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसनें लोगों के दिल जीत लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खतरे में पड़ी मां की जान को बच्चा किस तरह बाहर निकालता है। इस बच्चे ने कुछ ऐसा किया है कि देखते ही देखते वीडियो ने धमाल मचा दिया है।
मां को बचाने के लिए बच्चे ने लगा दी पूरी ताकत
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है कि मां गैराज का दरवाजा रिपेयर कर रहीं थीं कि तभी उनकी सीढ़ी गिर गयी। मां को ऊपर लटके देख नन्हे जांबाज ने पूरी जान लगाकर सीढ़ी को वापस लगाकर उनकी मदद की। इस छोटे बच्चे की सूझ-बूझ और हिम्मत की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
बच्चे की हो रही तारीफ
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दरवाजे के पास सीढ़ी लगाकर ऊपर कुछ कर रही है। इसी दौरान सीढ़ी गिर जाती है और महिला छज्जे को पकड़कर लट जाती है। इसके बाद वह चिल्लाने लगती है। सीढ़ी गिरने के बाद और मांग को परेशान देखकर बच्चा एक्टिव हो जाता है।
विज्ञापन
बच्चे ने दिखाया सूझबूझ
सीढ़ी गिरने के बाद छज्जे से लटकी महिला चिल्लाने लगती है, लेकिन बच्चा परेशान नहीं होता है और अपना सूझबूझ दिखाता है। बच्चे ने सीढ़ी को कोशिश कर खड़ा कर देता है।
इसके तुरंत बाद महिला सीढ़ी से नीचे उतर आती है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स इस छोटे लड़के के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं। लोगों को कहना है कि बच्चे ने अपनी मां के लिए जान की बाजी लगा दी।
माँ गैराज का दरवाज़ा रिपेयर कर रहीं थी कि तभी उनकी सीढ़ी गिर गयी. माँ ऊपर लटके देख नन्हे जांबाज़ ने पूरी जान लगाकर सीढ़ी को वापस लगाकर उनक़ी मदद क़ी...
यह वायरल वीडियो 43 सेकेंड का है जिसे अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि सात सौ से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है। एक यूजर ने लिखा है कि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती हैं। दूसरे ने लिखा है कि बहुत खूब...आपकी इस प्रेरणा से जरूर युवा वर्ग को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा भाई साहब। एक यूजर ने लिखा है कि ये पोस्ट देखकर इमोशनल हो गया है। एक ने लिखा है, बहुत सुंदर कार्य...लिटिल हीरो।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।