Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसी-ऐसी चीजें वायरल होती रहती हैं, जिन पर कई बार विश्वास कर पाना कठिन हो जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसे मजेदार वीडियो की भरमार है। अब इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर लोग हैरान हैं। इस देसी जुगाड़ को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
इतना ही नहीं इस व्यक्ति का अंदाज देखकर आपको 'बाहुबली' की भी याद आ सकती है। इस जमाने में हुनर की कोई कमी नहीं है। लोगों के ऐसे टैलेंट को देखकर दुनिया भी हैरान हो जाती है। इस वायरल वीडियो में ही देख लीजिए, जिस प्रकार से एक व्यक्ति बाइक को बस की छत पर चढ़ा देता है उसे देखकर हर कोई दंग है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से कुछ लोग एक बाइक को शख्स के सिर पर रख देते हैं। इसके बाद यह व्यक्ति बाइक को सिर पर लेकर बस की छत पर चढ़ जा रहा है। इस दौरान व्यक्ति के अंदाज और ताकत को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। किसी ने इस पूर वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया।
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरान है, तो वहीं कई लोग इस पसंद कर रहे हैं। आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही लिखा है कि 'वाह क्या बैलेंस है, एक बार फिर हिन्दुस्तानी जुगाड़'।
देखें वीडियो...
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है। वीडियो पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है सर यह हिंदुस्तानी जुगाड़ नहीं है, ये हिंदुस्तानी मेहनत वाले हैं। एक और यूजर ने लिखा है कि कंट्रोल और क्वालिटी दोनों बहुत जरूरी है और इस शख्स ने यह साबित कर दिया है
आगे पढ़ें
सोशल मीडिया पर ऐसी-ऐसी चीजें वायरल होती रहती है, जिन पर कई बार विश्वास कर पाना कठिन हो जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसे मजेदार वीडियो की भरमार है।