Viral Video: सोशल मीडिया पर किंग कोबरा और एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो न सिर्फ डराने वाला है बल्कि लोगों को अपनी तरफ आकर्षित भी कर रहा है। वैसे तो सोशल मीडिया आए दिन सांप पकड़ने के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें खतरनाक सापों का रेस्क्यू करते हुए दिखाया जाता है। लेकिन यह वीडियो बिल्कुल अलग है। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) प्रवीण कस्वां ने शेयर किया है।
दअरसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे छोटे से वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स सांप पकड़ने के लिए पहुंचता है। वह छोटा सांप जानकर उसका पूंछ पकड़कर बाहर खींचने की कोशिश करता है, लेकिन फिर जो होता है वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। अच्छी बात यह रही कि सांप पकड़ने वाला शख्स बाल-बाल बच जाता है।
इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कस्वां द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में सांप घुसा है। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए लोग किसी शख्स को बुलाकर लाते हैं। सांप पकड़ने के लिए आया शख्स उसका पूंछ पकड़कर बाहर खींचने की कोशिश करता है, लेकिन वह कोई साधारण सांप नहीं है बल्कि किंग कोबरा है।
सांप पकड़ने का यह वीडियो सच में डरावना है। शख्स जैसे ही सांप की पूंछ पकड़कर बाहर खींचने की कोशिश करता है वैसे ही सांप फन उठाए बाहर आ जाता है। अब सांप को देखकर रेस्क्यू के लिए आया व्यक्ति डर जाता है और वह उसकी पूंछ छोड़कर दूर हट जाता है। सांप शख्स को देखता रहता है और जैसे उससे कुछ कह रहा हो।
देखें वीडियो
अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कस्वां ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि सांप का रेस्क्यू करने से पहले कई बार सोचना चाहिए। खासकर अगर यह किंग कोबरा है। सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
आगे पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे छोटे से वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स सांप पकड़ने के लिए पहुंचता है। वह छोटा सांप जानकर उसका पूंछ पकड़कर बाहर खींचने की कोशिश करता है, लेकिन फिर जो होता है वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है।