हमारे देश में लोगों के पास ऐसे-ऐसे जुगाड़ हैं जिन्हें देखकर दुनियाभर के लोग हैरान रह जाते हैं। कभी-कभी लोग ऐसा आश्चर्यजनक जुगाड़ लगा देते हैं जिनको देखने के बाद मन में यही सवाल आता है कि आखिर ऐसा आइडिया हमारे दिमाग में क्यों नहीं आया। अब ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको एक पल को यकीन ही नहीं होगा कि आखिर ये हुआ कैसे?
सोशल मीडिया पर देशी जुगाड़ के आपने कई सारे वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपको हैरानी होगी। भारतीयों का देसी जुगाड़ अच्छे से अच्छे इंजीनियर को भी फेल कर देता है। कभी-कभी अपने मुश्किल कामों को आसान बनाने के लिए लोग ऐसे ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसे देखकर खुद-ब-खुद हमारे चेहरे पर हंसी आ जाती है। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने जुगाड़ लगाकर एक स्कूटर को मजेदार चीज बना दी है। जुगाड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग जमकर इसे शेयर कर रहे हैं। शख्स ने जुगाड़ से बिना कार खरीदे स्कूटर से ही अपने पूरे परिवार के लिए एक गाड़ी बना दी। इसे देखकर आप भी सोचेंगे कि अगर गाड़ी नहीं है और परिवार बड़ा है, तो ऐसा जुगाड़ निकालकर परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने एक स्कूटर का पीछे का हिस्सा हटाकर दूसरे स्कूटर के आगे के हिस्से के साथ उसको जोड़ दिया है। इससे स्कूटर बड़ा हो गया। अब इस स्कूटर में दो नहीं बल्कि 4 लोग बैठ सकते हैं। यानी शख्स अपने पूरे परिवार को एकसाथ बैठाकर घुमाने ले जा सकता है।
यहां देखिए वीडियो
इस वीडियो को adilnargolwala नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है। शख्स के इस अनोखे जुगाड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'आवश्यकता सभी आविष्कारों की जननी है'। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही शख्स के इस जुगाड़ की तारीफ भी कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने जुगाड़ लगाकर एक स्कूटर को मजेदार चीज बना दी है। जुगाड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग जमकर इसे शेयर कर रहे हैं।