भइया इस 2020 में कुछ भी हो सकता है! कुछ भी का मतलब कुछ भी! आपने वैसे कभी उम्मीद की थी क्या किसी फ्लाइट पर कोई मधुमक्खियां अटैक कर दें? अगर नहीं तो इन दिनो एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया में आई खबरों की माने तो कोलकाता में विस्तारा एयरलाइन के दो एयरक्राफ्ट के साथ ऐसा हुआ है कि उनपर लाखों की तादाद में मधुमक्खियां आकर बैठ गई और यह एक काले धब्बे की तरह दिखने लग रहा था इन्हें हटाने के लिए वॉटर जेट स्प्रे की गई तब कहीं जाकर इन मधुमक्खियों ने प्लेन का पीछा छोड़ा!
ये देखिए वीडियो...
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है, जहां यात्रियों के चढ़ने से पहले ही एयरबस A320 नियो विमान पर मधुमक्खियों का झुंड ने हमला वहां के विमान कर दिया...! इन मधुमक्खियों को हटाने के लिए फायर ब्रिगेड को वॉटर जेट का इस्तेमाल करना पड़ा...।
आगे पढ़ें
VIDEO: एयरप्लेन पर लाखों मधुमक्खियों के झुंड ने किया अटैक, विमान पर नजर आने लगा बड़ा-सा काला धब्बा