दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है। लेकिन लोगों को सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह लोगों की जिंदगी गुमनामी में बीतती है। लेकिन अब सोशल मीडिया की वजह से लोगों का टैलेंट सबके सामने आ जाता है और वह खूब सुर्खियां हासिल करते हैं। कई ऐसे लोग हैं जिनकी सोशल मीडिया की वजह से रातों रात किस्मत बदल गई है जिनके बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं थी।
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सड़क पर बैठा हुआ शख्स गाना गा रहा है। शख्स सड़क पर बैठकर गाना इसलिए गा रहा है, क्योंकि उसे कुछ खाने को मिल जाए। लेकिन अब इस शख्य का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह शख्स काफी खूबसूरत गा रहा है जिसे लोग खूब पंसद कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग गरीब व्यक्ति सड़क पर बैठा हुआ है। इस शख्स की सुरीली आवाज हर किसी को अपनी ओर खींच रही है। नजर आ रहा है कि शख्स हाथ से एक म्यूजिक इंस्ट्रुमेंट बजा रहा है और पूरे लय में गाना गा रहा है। गाने को सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
इस शख्स के वीडियो को इंस्टाग्राम पर comedynation.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है, “सच्चा टैलेंट।” वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है कि, और भारतीय काचा बादाम के लिए पागल हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अब ये बंदा भी सेलिब्रिटी समझेगा। इस वीडियो को देखकर आप भी शख्स के गाने की तारीफ करेंगे।
आगे पढ़ें
इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सड़क पर बैठा हुआ शख्स गाना गा रहा है। शख्स सड़क पर बैठकर गाना इसलिए गा रहा है, क्योंकि उसे कुछ खाने को मिल जाए।