अगर आपको लगता है कि एक उम्र के बाद इंसान की जिंदगी थम सी जाती है तो आप मिस्टर और मिसेज वर्मा को देखकर आप अपनी ये सोच बिलकुल बदल देंगे और आप भी कहेंगे कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और कुछ नहीं। मिस्टर और मिसेज वर्मा दोनों ही अपने जीवन के 70 से ज्यादा सावन देख चुक हैं और आज भी जवां जिंदगी जीते हैं। इनकी वीडियो देखकर आप बिल्कुल यही कहेंगे कि 'दिल तो बच्चा है जी' ये कपल हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और इनके बहुत सारे फॉलोअर्स भी हैं। जिस उम्र में लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं या फिर जैसे तैसे बस अपना जीवन बोझ समझकर जी रहे होते हैं, उनके लिए इन दोनों का फैशन सेंस और जिंदगी जीने का अंदाज एक प्रेरणा हैं। इस समय इनकी एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी कहेंगे की दादा के आगे तो फोटोग्राफर भी फेल है और दादी की अदाएं भी किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।
दादाजी ने किया दादी का फोटोशूट
हाल ही में दादा जी यानी मिस्टर वर्मा ने अपना 83 वां जन्मदिन मनाया है। हर वीडियो में इनकी बॉंडिंग और अदाएं लोगों का दिल जीत लेती हैं। इस वीडियो में भी जहां दादी गुलाबी रंग की प्रिंटेट साड़ी में जलवे बिखेर रहीं हैं तो वहीं दादा जी उनके फोटो खींच रहे हैं। जहां दादी की अदांए अभिनेत्री को भी टक्कर दे रही हैं तो दादा जी भी बिल्कुल प्रोफेशनल फोटोग्राफर बने हुए हैं। वे पहले खड़े होकर फिर बैठकर और लेटकर भी दादी जी की फोटो क्लिक करते हैं। इस वीडियो के आखिर में आपको दादा जी की मेहनत का रिजल्ट भी दिखेगा जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि गई मेहनत पानी में। दरअसल दादी जी फोटो लेने में इतने मगन हो गए की इतनी मेहनत के बावजूद एक भी फोटो सही फ्रेम में कैद नहीं हुई, लेकिन दादा दादी का अंदाज देखने लायक है। आप देंखे ये मजेदार वीडियो।
सोशल मीडिया पर दादा-दादी का ये कपल वीडियो पोस्ट होने के बाद हर कोई उनके अंदाज का फैन हो गया है। इस वीडियो को अब तक 5 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है इसी के साथ 19 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। सभी को इनका निराला अंदाज बहुत पसंद आ रहा है लोग क्यूट, सो क्यूट जैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं साथ ही में दिल वाली इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
इस समय इनकी एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी कहेंगे की दादा के आगे तो फोटोग्राफर भी फेल है और दादी की अदाएं भी किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।