Tsunami Like Clouds: सोशल मीडिया पर कई बार बेहद हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं। इन दिनों भी कुदरत का एक रूप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। इस वीडियो में लोगों के घरों के पीछे की तरफ बादल दिख रहे हैं। चौकाने वाली बात ये है कि ये बादल कोई सामान्य बादल नहीं बल्कि किसी सुनामी (Tsunami) की तरह नजर आ रहे हैं। इसे देखकर ऐसा लगता है, जैसे आसमान से एक सुनामी घरों की ओर बढ़ रही है, और बस कुछ ही देर में वह घरों को भी चपेट में ले लेगी। लेकिन ये पानी नहीं बल्कि बादल हैं। दरअसल, बादलों की इस लहर को आर्कस क्लाउड फॉर्मेशन (Arcus cloud formation) कहा जाता है। साथ ही आम भाषा में 'रोल क्लाउड' (Roll clouds) के नाम से भी जाना जाता है। अब ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के हैरान कर रहा है।
रेडिट पर साझा किया गया था वीडियो
इस वीडियो को सबसे पहले एक यूजर द्वारा रेडिट पर साझा किया गया था, जिसके साथ यूजर ने लिखा कि 'मुझे लगा कि यह सुनामी है, मैंने इस तरह के बादल पहले कभी नहीं देखे।' हालांकि इसके बाद इस वीडियो को तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जाने लगा है।
कुछ लोगों आर्कस क्लाउड्स को उनके सपने में आए सर्वनाश के डरावने नजारे जैसा बताया। वहीं कई लोगों का कहना है कि ये घटना क्रिस्टोफर नोलन की साइंस फिक्शन फिल्म 'इंटरस्टेलर' के सीन के जैसा है।
आप भी देखें वीडियो-
ये अद्भुत वीडियो ओहियो के सिनसिनाटी के आसपास का बताया जा रहा है। इसके पीछे का कारण ये है कि इस महीने, सिनसिनाटी को भारी बारिश का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पूरा इलाका तूफानी बादलों से ढक गया। ऐसा दृश्य बेहद डरावना भी था।
क्या हैं आर्कस बादल
आर्कस बादलों के बारे में बात करें तो ये लो लेवल पर और लंबे, पतले बादल होते हैं। ये शक्तिशाली आंधी-तूफान की वजह से बनते हैं। साथ ही ये अक्सर क्यूम्यलोनिम्बस बादलों (Cumulonimbus clouds) के नीचे दिखाई देते हैं।
आगे पढ़ें