Home Omg Viral Video Of Two Birds Were Performing Stunts In The Sky People React It With Flying Titanic

Viral Video: आसमान में पक्षियों ने दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, वीडियो देख लोगों ने कहा फ्लाइंग टाइटैनिक

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 26 Apr 2021 12:31 PM IST
विज्ञापन
आसमान में पक्षियों ने दिखाया हैरतअंगेज स्टंट
आसमान में पक्षियों ने दिखाया हैरतअंगेज स्टंट - फोटो : twitter/susantananda3
विज्ञापन

विस्तार

आसमान में पक्षियों को उड़ते हुए तो आप सभी ने देखा होगा, पर क्या कभी आपने किसी पक्षी को आसमान में स्टंट करते देखा है? अगर नहीं तो इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षी हैरतअंगेज स्टंट करते दिख रहें हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे। वीडियो काफी रोमांचक है। इसे आईएफएस ऑफिसर सुशांता नंदा ने शेयर किया है। 
 
अमूमन पक्षी हमेशा साधारण उड़ान ही भरते हैं। वे इस दौरान किसी भी प्रकार का स्टंट नहीं करते। इंटरनेट पर भी आपको पक्षियों द्वारा स्टंट करते हुए काफी कम ही वीडियो मिलेंगी। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर दो पक्षियों का एक हैरतअंगेज वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पक्षी दूसरे पक्षी के पीठ पर खड़ा होकर फ्री राइड का लुत्फ उठा रहा है।
 
इस दौरान दोनों पक्षियों का बैलेंस जरा भी डगमगा नहीं रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि पक्षी किसी ड्रोन पर बैठा है, क्योंकि इस तरह का बैलेंस केवल ड्रोन ही बना सकता है। पर ऐसा कुछ भी नहीं है, पक्षी दूसरे पक्षी की पीठ पर बैठ कर फ्री राइड का मजा ले रहा है। 
 
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'डबल डेकर'। उनके द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा।  

देखिए वीडियो 
 
वीडियो को अब तक 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। वीडियो पर कई सारी मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। एक यूजर ने दोनों पक्षियों की इस उड़ान को देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा - "फ्लाइंग टाइटैनिक"।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree