Home›Omg›
Viral Video Of Woman Trying To Jump Into Swimming Pool From Terrace People Were Stunned To See
छत से स्वीमिंग पूल में छलांग लगाना पड़ा महिला को भारी, देखिए क्या हुआ हाल
टीम फिरकी, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Sun, 17 Oct 2021 06:31 PM IST
viral video
- फोटो : screen shot
विस्तार
आज कल लोगों में जैसे स्टंट करने का क्रेज सा चल पड़ा है। लोग वाह-वाही लूटने और सोशल मीडिया पर छाने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं लेकिन कई बार इस तरह के करतब लोगों के लिए बहुत ही भारी पड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह की कई वीडियो भी देखने को मिल जाती हैं। इस समय भी एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक पुरुष और महिला छत के ऊपर से स्वीमिंग पूल में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं, लेकिन छलांग लगाने के बाद जो हुआ वो शायद महिला या फिर वहां पर खड़े लोगों ने कभी सोचा भी नहीं होगा। ये स्टंट महिला को बहुत ही भारी पड़ा गया। दरअसल छलांग लगाते समय बैलेंस बिगड़ने की वजह से महिला सीधे स्वीमिंग पूल में पहुंचने से पहले ही छत के नीचे की तरफ लगे शेल्टर से जा टकराई और उसके बाद स्वीमिंग पूल में गिर गई। वीडियो को देखने से ही पता चल रहा है कि महिला को काफी बुरी तरह से चोट लगी होगी।
वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला व पुरुष स्वीमिंग पूल में छलांग लगाने के लिए छत पर बिल्कुल तैयार खड़े हैं। इसके बाद पुरुष छत से स्वीमिंग पूल में छलांग लगा देता है। महिला शायद जल्दबाजी में होती है और इसी वजह से उसके पैरों का संतुलन बिगड़ जाता है और वह शेल्टर से बुरी तरह टकराकर पूल में गिर जाती है। फिलहाल महिला की हिम्मत की दाद देनी होगी कि इतनी तेज गिरने के बावजूद भी वह स्वीमिंग पूल में से लोगों का अभिवादन करती है। इस वीडियो को देखने के बाद आप एक बार को तो हैरान हो जाएंगे लेकिन साथ ही आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर नाम के यूजर ने अपने ट्वविटर अकाउंट से शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।