Rajasthan Viral Video: राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी ने सारी हदें पार कर दी हैं। वहीं राजस्थान भी भीषण गर्मी की चपेट में है। अप्रैल से शुरू हुआ लू का सिलसिला जून में भी अपनी पूरी ताकत दिखा रहा है। इस भीषण गर्मी से केवल आमजन ही नहीं बल्कि मवेशी भी परेशान हैं, जिसकी झलक हमें इंटरनेट पर भी देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भेड़ों को गर्मी से बचाने के लिए गड़रियों ने अनूठा व जोखिम भरा कदम उठाया है। दरअसल, ये वीडियो राजस्थान के बूंदी जिले से सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गडरिए एक पुल से भेड़ों को नदी में फेंक रहे हैं ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके और वे नहा लें। हालांकि ये एक जोखिम भरा कदम था, लेकिन अच्छी बात ये रही कि सारी भेड़ पानी में नहाने के बाद तैरते हुए बाहर आ गईं।
पुल से ही भेड़ों को नदी में फेंक दिया
दरअसल, बूंदी जिले के लाखेरी इलाके में नदी पर रोटेदा में एक पुल है, जहां पर कई गडरिए अपनी भेड़ों के झुंड को लेकर पहुंचे और अचानक भेड़ों को चालीस फीट ऊंचे इस पुल से नदी के पानी में फेंकना शुरू कर दिया।
गर्मी से बचाने के लिए नदी में फेंका
ऐसा देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों को भी अचंभा हुआ। जब उन्होंने गड़रियों से ऐसा करने की वजह पूछी, तो उन्होंने बताया कि इन दिनों अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आस-पास बना हुआ है और लू भी चल रही है। वहीं भेड़ों के शरीर पर ऊन होती है। ऐसे में उन्हें ज्यादा गर्मी लगती है। इसलिए भेड़ों को गर्मी से बचाने के लिए वह उन्हें नदी के पानी में फेंक रहे थे।
पानी में नहा के भेड़ों को मिली गर्मी से राहत
उनका कहना है कि अगर भेड़ों को पुल के नीचे जाकर नदी के पानी में ले जाते तो वे जाती नहीं। इसलिए उन्होंने पुल से बड़ी सावधानी से नीचे फेंक दिया। खास बात ये है कि ऊन की वजह से भेड़ पानी में डूबती नहीं हैं और तैरते हुए सारी भेड़ सकुशल बाहर आ जाती हैं।
इस वीडियो को ट्विटर पर jethanandani14 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक लगभग तीन हजार लोग देख चुके हैं। ये अनोखी वीडियो लोगों को हैरान कर रही है, ऐसे में लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भेड़ों को गर्मी से बचाने के लिए गड़रियों ने अनूठा व जोखिम भरा कदम उठाया है।