सोशल मीडिया पर अक्सर शादी के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो में दूल्हे-दुल्हन की मस्ती देखने को मिलती है तो किसी में जीजा साली के बीच होने वाली प्यारी सी नोंक-झोंक। जीजा-साली की इन्हीं शरारतों से तो शादी में असली रंग जमता है वार्ना शादी अधूरी रहती है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सालियां अपने जीजा की टांग खिंचती नजर आ रही हैं।
शादी में यदि जीजा-साली की नोंक-झोंक न हो तो शादी का मजा फीका रहता है। वहीं शादियों में जीजा और साली की मस्ती में अहम रोल निभाती है जूता चुराई की रस्म। इस रस्म में दुल्हन की बहनें दूल्हे के जूते चुरा लेती हैं और इसके बदले में दूल्हा यानी कि अपने जीजा से तगड़ा नेग लेती हैं। जीजा-साली के बीच की इस रस्म का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें सालियों ने जीजा से पैसे लेने के लिए जो काम किया, उसे देखकर आपको मजा आ जाएगा।
पैर से उतारकर ले गईं जूते
शादी में दूल्हे के जूते चुराने के लिए सालियों की पहले से ही तैयारी पूरी होती है। इस वायरल वीडियो में भी यही देखने को मिला। पहले से ही तैयार सालियों ने स्टेज पर आराम से बैठे दूल्हा-दुल्हन को पहले तो घेरा और फिर अपनी टीम मेंबर्स से दूल्हे को ऐसे पकड़वाया कि वो हिल भी न सके। इसके बाद उन्होंने दूल्हे के पैर से जूते निकाल कर भाग गईं।
यहां देखें वीडियो...
तगड़ा नेग की डिमांड
जूते चुराकर ले जाती सालियां जूतों के बदले में जीजा जी से बड़ी डिमांड भी करती हैं। उनकी डिमांड सुनकर सारे लोग हंसने लगते हैं। वहीं दूल्हा बस मुस्कुराकर रह जाता है। आखिर में जीजा सालियों की शर्त मान जाता है और उन्हें बुलाते हुए नजर आता है। जीजा-साली का यह मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
शादी में यदि जीजा-साली की नोंक-झोंक न हो तो शादी का मजा फीका रहता है। वहीं शादियों में जीजा और साली की मस्ती में अहम रोल निभाती है जूता चुराई की रस्म।