सोशल मीडिया पर शादी और डांस के वीडियो की भरमार है। इंटरनेट पर शादी की अलग-अलग रस्मों से लेकर डांस तक के वीडियो खूब वायरल होते हैं। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। अक्सर हमने देखा है कि शादी में लड़की इमोशनल हो जाती है, क्योंकि उसे अपने परिवार को छोड़कर ससुराल जाना होता है। लेकिन इसके बिल्कुल उलट एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा फूट-फूट कर रो रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन जहां दूल्हा बैठा है वहां आती है और खुशी से झूमकर नाचने लगती है। दुल्हन को देखते ही दूल्हे की आंखें भर आती हैं और वह रोने लगता है। इमोशनल दूल्हा डांस कर रही अपनी दुल्हन को टकटकी निगाह से देखता रहता है। कुछ देर तक ध्यान से देखता है और फिर वह रोने लग जाता है। दूल्हे के दोस्तों ने जब उसको रोते हुए देखा तो वह उसके पास पहुंचे और उसे हंसाने की कोशिश करने लगे, लेकिन दूल्हा रोता रहा है।
दूल्हा कुर्सी पर बैठा रोता रहा, लेकिन अचानक दुल्हन ने जब उसे रोता देखा तो वो उसे मनाने के लिए उसके पास पहुंची और हाथ पकड़ लिए। इसके बाद दुल्हन ने उसके आंसुओं को पोछा और फिर उसके साथ डांस करने लगी। यह देखकर वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। लेकिन यह नहीं पता चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है और दूल्हा क्यों रो रहा है।
इंटरनेट पर इस वायरल वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। witty_wedding नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, तो 11 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
देखें वीडियो...
आगे पढ़ें
सोशल मीडिया पर शादी और डांस के वीडियो की भरमार है। इंटरनेट पर शादी की अलग-अलग रस्मों से लेकर डांस तक के वीडियो खूब वायरल होते हैं। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।