Viral News in Hindi: इन दिनों दस का नोट सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रहा है। पिछले कुछ दिनों से एक दस का नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुसुम नाम की एक लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए मैसेज लिखा था। नोट पर लिखा था, 'विशाल, मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। मैं तुम्हें प्यार करती हूं। तुम्हारी कुसुम।' ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही जमकर वायरल होने लगी थी। दरअसल, लोग मैसेज पढ़ने के बाद तस्वीर को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर के विशाल के पास पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, नेटिजन्स विशाल तक मैसेज पहुंचाने में सफल रहे। मैसेज पढ़ने के बाद अब विशाल ने भी इसका जवाब देते हुए दस के ही नोट पर कुसुम के लिए मैसेज लिखा है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। आइए जानते हैं कि विशाल ने क्या लिखा...
अपने दिल की बात विशाल तक पहुंचाने के लिए कुसुम ने 10 के नोट का इस्तेमाल किया, ऐसे में विशाल ने भी कुसुम को जवाब देने के लिए 10 को नोट पर ही लिख डा़ला। ये मैसेज इतना मजेदार है कि इसे पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
नोटों के द्वारा हो रही ये बात चीत पढ़कर लोगों को खूब मजा आ रहा है। विशाल ने कुसुम का मैसेज पढ़कर ऐसा रिप्लाई दिया है कि अब लोग इसके भी मजे ले रहे हैं। दरअसल, विशाल ने लिखा है, 'कुसुम मुझे तुम्हारा मैसेज मिल गया है, मैं तुम्हें लेने आऊंगा, आई लव यू, तुम्हारा विशाल।'
विशाल ने नोट पर अपना संदेश लिख कर खुद अपने व्हाट्सएप स्टोरी पर लगाया है, जिसके स्क्रीन शॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज को भी नेटिजन्स कुसुम तक पहुंचाने की पूरी कोशिश में लगे हैं।
ये तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर shwetajagriti नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसके बाद भी इससे जुड़ा कोई 10 के नोट पर लिखा मैसेज फिर से वायरल होगा या ये मैसेज का सिलसिला यहीं थम जाएगा।
आगे पढ़ें
मैसेज पढ़ने के बाद अब विशाल ने भी इसका जवाब देते हुए दस के ही नोट पर कुसुम के लिए मैसेज लिखा है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। आइए जानते हैं कि विशाल ने क्या लिखा...