Home Omg Volcano Erupted In Iceland After 800 Years Within One Hour Lava Covered The Area Of One Kilometer

800 साल के इतिहास में पहली बार फटा आइसलैंड का यह ज्वालामुखी, वीडियो देख हैरान हो जाएंगे आप

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 22 Mar 2021 04:27 PM IST
विज्ञापन
आइसलैंड की ज्वालामुखी से लावा निकलते हुए
आइसलैंड की ज्वालामुखी से लावा निकलते हुए - फोटो : @cmdr_hadfield
विज्ञापन

विस्तार

सोशल मीडिया पर प्राकृति से जुड़ी कई हैरतअंगेज वीडियोज वायरल होती रहती हैं। ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में आइसलैंड की एक ज्वालामुखी फूट रही है।
ज्वालामुखी पृथ्वी की सतह पर होने वाली दरारें होती हैं, जिनसे पृथ्वी के अंदर का गरम लावा बाहर आता है। आमतौर पर ज्वालामुखी शांत होती हैं। वहीं जब यह फूटती हैं, तो परिणाम बहुत विनाशकारी होते हैं। ऐसी ही एक ज्वालामुखी फूटने की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह ज्वालामुखी आइसलैंड की राजधानी रेक्यानीस के दक्षिणपश्चिम रेक्येनीसप पेनिनसुला में स्थित है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि विशाल मात्रा में पृथ्वी के अंदर से लावा बाहर आ रहा है। यह वीडियो ड्रोन से ली गई है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि ज्वालामुखी धधकते हुए लावे को बाहर फेक रही है। रिपोर्ट्स की माने तो यह दरार 500 से 700 मीटर लंबी है। इस वीडियो को क्रिस हेडफील्ड ने शेयर किया।


इस वीडियो को रात के वक्त में शूट किया गया है। वीडियो में केवल और केवल जलता हुआ लावा दिख रहा है। इस वीडियो को आइसलैंडिक मैट्रोलोजिकल ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।


आइसलैंड की यह ज्वालामुखी 800 साल बाद सक्रिए हुई है। आपको बता दें कि यह ज्वालामुखी पिघले हुए लावा को बाहर उगल रही है, जिसके चलते मीलों दूर तक आसमान लाल हो रखा है। ज्वालामुखी का यह विस्फोट 19 मार्च को रात 8:45 बजे शुरु हुआ था। विस्फोट के मात्र एक घंटे के दौरान इतना लावा निकला कि उससे एक किलोमीटर का दायरा भर गया। इस विस्फोट के बाद आइसलैंड में कई सारे छोटे छोटे भूकंप के झटकों को महसूस किया जा रहा है।
आपको यकीन नहीं होगा लेकिन आइसलैंड में पिछले 4 हफ्तों में 40 हजार बार भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है। ऐसा यूरेशियन और नॉर्थ अमेरिकन टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल के कारण हो रहा है। 
यह अचंभित करने वाली वीडियोज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को अब तक 3 लाख 34 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इस वीडियो को 6 हजार से भी ज्यादा बार पसंद किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree