Home Omg Wakefit Startup Offering Rs 1 Lakh For Sleep Internship Nap 9 Hours

इस कंपनी ने निकाला है मस्त ऑफर, सोने के लिए देगी एक लाख रुपये

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 29 Nov 2019 05:33 PM IST
विज्ञापन
Doctor advises that how many hours a woman should sleep
Doctor advises that how many hours a woman should sleep - फोटो : homearena
विज्ञापन

विस्तार

आज के समय हर कोई अपनी नौकरी और बॉस की किचकिच से परेशान है, जिसे देखो वो बस यही सोचता है कि कब नौकरी के घंटे पूरे और वो अपने घर जाए। बचपन में आप और हम अक्सर ऐसा सोचा करते थे कि काश कोई ऐसी नौकरी हो जिसमें केवल सोने का ही काम हो तो कितना मजा आ जाए ना...अगर हम आपसे कहे कि ऐसी नौकरी है जिसमे आप केवल सो कर आराम से पैसा कमा सकते है तो कैसा रहेगा। ये अच्छी खबर आपकी ड्रीम जॉब के बारे में है। वो जॉब जिसमें आप दिन-रात खर्राटे मार कर सोने के सपने देखते हैं। अब आपका ये सपना सच हो सकता है।

बेंगलुरु की एक कंपनी महज सोने के लिए एक लाख रुपये तक की सैलरी देने को तैयार है। इस ऑफर के तहत उम्मीदवार को 9 घंटे तक सोना होगा। लेकिन इसके लिए चयन होना जरूरी है। मीडिया में आई खबरों की मानें तो Wakefit.co नामक कंपनी आपके लिये ‘Sleep Internship’ प्रोग्राम लेकर आई है।
इस इंटर्नशिप के तहत आपको हर दिन 9 घंटे तक सोना है। अगर 100 दिन लगातार आप ये काम करने में कामयाब रहे, तो इसके लिये 1 लाख रुपये भी मिलेंगे। हालांकि, ये काम उतना भी आसान नहीं है, जितना आप समझ रहे हैं।
ये काम पाने के लिये कंपनी को इस बात का यकीन दिलाना होगा कि आपको नींद कितनी प्यारी है और क्यों?जो लोग इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में शॉर्टलिस्ट होंगे उन्हें कंपनी को वीडियो भेजना होगा जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि नींद उन्हें कितनी अच्छी लगती है।
अब आप ये सोच रहे होंगे कि महज सोने के लिए कोई कंपनी पैसे क्यों दे रही है, तो चलिए हम आपको इसके पीछे का राज बताते है। दरअसल कंपनी सोने के लिए कुछ लोगों की काउंसलिंग करेगी और उनके सोने के तरीके को ट्रैक किया जाएगा। इसके बाद सोने के लिए जाने वाले लोगों की नींद को ना केवल रिकॉर्ड किया जाएगा बल्कि विशेषज्ञों की सलाह भी ली जाएगी। लोगों के सोने के तरीके को नोटिस किया जाएगा। जीतने वालों को स्लीम ट्रैकर ईनाम के रूप में भी मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree