Home Omg Watch Viral Video Of Indore Tasty Fire Dosa Recipe

आग की लपटो के बीच तैयार हुआ चीज़ी स्वादिष्ट फायर डोसा, बनाने वाले की हिम्मत देख रह जाएंगे दंग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Sun, 25 Jul 2021 10:35 AM IST
विज्ञापन
Fire dosa
Fire dosa - फोटो : Screen shot instagram
विज्ञापन

विस्तार

इडली, डोसा, सांभर इन चीजों का नाम सुनते ही दक्षिणी भारत (साउथ इंडिया) क्षेत्र का नाम याद आता है। ये दक्षिण भारतीय क्षेत्र का मशहूर खाना है। खासतौर पर लोग डोसा खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। डोसा न सिर्फ दक्षिण भारतीय लोगों को बल्कि पूरे भारत के लोगों को बहुत पसंद आता है। अब तो डोसा में कई तरह के प्रयोग होने लगे हैं सादा और मसाला डोसा से लेकर चॉकलेट डोसा तक बनाया जाने लगा है लेकिन क्या कभी आपने फायर डोसा खाया है। इस समय सोशल मीडिया पर इंदौर के स्ट्रीट फूड स्टॉल का फायर डोसा वायरल हो रहा है। ये डोसा न केवल खाने में लाजबाव है बल्कि बनाने वाले की हिम्मत का भी कोई जबाव नहीं है। आग की लपटों के बीच शख्स बहुत ही फुर्ती के साथ डोसा तैयार करता है। आप भी वीडियो में शख्स की हिम्मत देखकर दंग रह जाएंगे साथ ही डोसा देखकर इसे खाना जरुर चाहेंगे।

आग की लपटों से तैयार हुआ डोसा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले शख्स एक गर्म तवे पर डोसा का बैटर डालता है और उसके ऊपर एक के बाद एक बहुत सारी चीजें और मसाले डालता है। इसके बाद आग की तेज लपटों के बीच वो डोसे के ऊपर कॉर्न, हरा धनिया, और ढेर सारा चीज़ डालकर तैयार करता है। शख्स एक पंखे की मदद से आंच को तेज करता है और देखते ही देखते तवे के चारो तरफ आग की तेज लपटे उठने लगती है। इस तरह बनकर तैयार हो जाता है चीज़, कॉर्न फायर डोसा। डोसा तैयार होने के बाद उसे अलग-अलग हिस्सों में कट किया जाता है और रोल की तरह परोसकर उसके ऊपर ढेर सारा चीज़ डालकर सर्व किया जाता है।

स्वाद भी है लाजबाव
फायर डोसा के इस वीडियो को फूड ब्लॉगर amar sirohi ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसका स्वाद भी लाजबाव है। फायर डोसा की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद 6 लाख 78 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है और यूजर्स इस तरह से डोसा तैयार करने के तरीके को देखकर काफी हैरान हैं और एक बार जाकर इसे चखना जरुर चाहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree