Home Omg Wearing Seatbelt Is Illegal On This Road Of Baltic Sea Island Of Hiiumaa

यहां पर सीट बेल्ट पहनना है मना, रात को ड्राइव करने पर लगता है जुर्माना

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 12 Aug 2022 04:31 PM IST
विज्ञापन
car seat belt
car seat belt - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Wearing Seatbelt Is Illegal: किसी भी वाहन को चलाते वक्त सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है, चाहे वह टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर। वहीं फोर व्हीलर वाहन को चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाने की सख्त हिदायत दी जाती है। ये नियम दुनियाभर में फॉलो किए जाते हैं। गाड़ी चलाते समय अगर लोग सीट बेल्ट नहीं लगाते तो ऐसे में नियम के मुताबिक उनका चालान भी कट सकता है। हालांकि, हर जगह इसको लेकर अलग-अलग नियम होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां सीट बेल्ट पहनने पर जुर्माना लगता है। जी हां, ये सुनने में भले ही अजीब हो लेकिन ये सच है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यूरोप के एस्टोनिया में एक सड़क काफी अजीबोगरीब है। इस सड़क पर गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट पहनना गैरकानूनी है। दरअसल, बाल्टिक सागर (Baltic Sea) के पार, एस्टोनियाई तट को हिइमाआ द्वीप से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से जमी हुई है। जिस पर चलने के नियम काफी अलग हैं।
 
क्या आपने कभी पहाड़ों पर यात्रा की है? अगर की है तो आपको मालूम होगा कि बर्फीली इलाके में पहिया फिसलता रहता है, लेकिन स्थानीय लोगों को सड़क पर यात्रा करने में कोई समस्या नहीं होती।
 
आपको जानकर हैरानी होगी कि यूरोप की सबसे लंबी बर्फ से जमी इस सड़क में बहुत ही असामान्य नियम हैं। इसके तहत सीट बेल्ट लगाने पर भी प्रतिबंध है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि इसके पीछे क्या वजह है, तो बता दें कि जमी हुई सड़क पर कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जब यात्रियों को तेजी से व अप्रत्याशित तरीके से बाहर निकलना पड़ता है।
 
ऐसे में अगर लोगों ने सीट बेल्ट पहनी होगी तो बाहर निकलने में मुश्किल होगी, जिससे लोगों की जान भी जा सकती है। इसके अलावा बनाए नियमों के तहत सूर्यास्त के बाद जमी हुई सड़क पर गाड़ी चलाना, 2.5 टन से अधिक का वाहन चलाने पर मनाही है।
 
बाल्टिक सागर के ऊपर बर्फीली सड़क में भी सामान्य सड़क की तरह स्पीड विंडो होती है। यहां पर 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही वाहन चलाने अनुमती होती हैं। वहीं नए लोगों को इस सड़क पर वाहन चलाते समय डर भी लग सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree