Home Omg Wedding Card 89 Years Old Wedding Card Went Viral On Social Media

Wedding Card: 89 साल पुराना शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, उर्दू में लिखी हैं ये बातें

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 04 Jan 2023 12:27 PM IST
सार

हाल ही में सोशल मीडिया पर 89 साल पुराना शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया है। उर्दू में लिखा ये वेडिंग कार्ड पीले रंग का दिखाई दे रहा है, जो बेहद पुराने कागज के टुकड़े की तरह दिख रहा है। 
 

विज्ञापन
89 साल पुराना शादी का कार्ड
89 साल पुराना शादी का कार्ड - फोटो : twitter/@SonyaBattla2
विज्ञापन

विस्तार

Wedding Card of 1933: बदलते जमाने में लोगों की लाइफस्टाइल के साथ शादी-ब्याह के तौर तरीकों में भी बदलाव हो गया हैं। आज के समय में जहां लोग शादी के फंक्शन को खास और यादगार बनाने के लिए बहुत कुछ करते हैं। वहीं पहले लोग बेहद सादगी से साथ शादी करते थे। फिर चाहे बात शादी के डेकोरेशन की हो या फिर शादी के कार्ड्स की। पहले के मुकाबले आज कई चीजों में बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में जब हम कोई पुरानी चीज देखते हैं तो हैरानी होती है। आपने भी अपने माता-पिता की शादी के कार्ड्स देखे ही होंगे, जो आज के समय से काफी अलग होते हैं। लेकिन क्या कभी आपने दादा-दादी के जमाने में शादी के कार्ड्स देखे हैं। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बेहद हैरान हैं। दरअसल, ये कार्ड 89 साल पुराना है, जो उर्दू में लिखा गया है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर 89 साल पुराना शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया है। उर्दू में लिखा ये वेडिंग कार्ड पीले रंग का दिखाई दे रहा है, जो बेहद पुराने कागज के टुकड़े की तरह दिख रहा है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वेडिंग कार्ड की तस्वीर @SonyaBattla2 नाम के यूजर ने शेयर की है, जिसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'साल 1933 में हुई मेरे दादा-दादी की शादी का इन्विटेशन कार्ड।' तस्वीर में आप इस कार्ड में उर्दू कैलीग्राफी को देख सकते हैं।
देखें वीडियो-

इस कार्ड पर उर्दू में लिखा है, 'पैगंबर मोहम्मद को मेरा सम्मान। आदरणीय महोदय, खुदा आपको सलामत रखे, मैं इस अच्छे वक्त के लिए खुदा का शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे बेटे हाफिज मोहम्मद युसूफ का निकाह 2 अप्रैल 1933, रविवार को तय हुआ है। मैं आपको गली कासिम जान स्थित अपने घर आने का न्योता देता हूं। जहां से हम किशनगंज स्थित दुल्हन के घर निकाह के लिए जाएंगे, जिसके बाद दावत होगी। 24 अप्रैल 1933 को आप मेरे घर सुबह 10 बजे वलीमा का हिस्सा बनें।'  

इसके आगे दूल्हे के पिता ने लिखा, बारात सुबह 11.30 बजे निकलेगी। इस पुराने शादी के कार्ड को अब तक 10 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। 775 हजार से भी अधिक लोगों ने इसे देखा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree