शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में इंटरनेट पर दूल्हा-दुल्हन के कई सारे वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खीच रहे हैं। शादी के दौरान जब तक नाच गाना, मस्ती-मजाक या नोंकझोंक नहीं होती तब तक माहौल में रंग नहीं जमता। अक्सर शादियों में इस तरह के किस्से देखने सुनने को मिलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो हल्दी सेरेमनी का है। इस दौरान दुल्हन के दोस्तों ने दुल्हन के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी कि, वहां मौजूद सारे लोग देखते ही रह गए।
पॉपुलर यूट्यूबर कृतिका खुराना का वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि हल्दी सेरेमनी के दौरान दुल्हन के 5 दोस्त उसे उठाकर स्विमिंग पूल में फेंक देते हैं। जैसे ही वह पूल में गिरती है वहां उसकी बहन उसकी सुरक्षा में पहले ही मौजूद होती है और उसे पकड़ लेती है। ये वीडियो पॉपुलर यूट्यूबर कृतिका खुराना का है। कृतिका अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं।
कृतिका ने अपनी शादी का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते है कि हल्दी सेरेमनी में सजी-धजी कृतिका को पहले तो उठाकर उनके दोस्त हवा में झूलाते हैं। इसके बाद अचानक उसे पानी में फेंक देते हैं।
दोस्तों के बीच कैसे हुई मस्ती
इस दौरान कृतिका चिल्लाती हैं और पानी में गिर जाती है, उनके सारे बाल भी बिखर जाते हैं। हालांकि, पानी में उसकी बहन पीछे से आकर उसे संभालती हुई भी देखी जा रही है। देखिए शादी के दौरान दोस्तों के बीच कैसे मस्ती की जा रही है।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल इस वीडियो को लोगों खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही लोग इस मजेदार वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो को अब तक 26 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
हैरान रह गए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह गए। हालांकि, कृतिका के पांच दोस्तों को इस बीच सबसे ज्यादा मजा आया। वीडियो के कमेंट्स में भी सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो हल्दी सेरेमनी का है। इस दौरान दुल्हन के दोस्तों ने दुल्हन के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी है, वहां मौजूद सारे लोग देखते ही रह गए।