Home Omg Weird Law You Can Be Jailed Or Fined 75 Pound For Making Someone Angry In Philippines

Weird Law: किसी को गुस्सा दिलाने पर हो सकती है जेल, जानिए कहां है यह अजीबोगरीब कानून

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 20 Feb 2023 11:54 AM IST
सार

फिलीपींस में केवल गुस्सा दिलाने पर आपको जेल हो सकती है। इसके अलावा आप पर 75 पाउंड (करीब 7500 रुपये) का जुर्माना लगाया जा सकता है।

विज्ञापन
गुस्सा दिलाना है अपराध
गुस्सा दिलाना है अपराध - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Weird Law In Philippines: हर इंसान को गुस्सा आता है। यह भी अन्य भावनाओं की तरह बेहद प्राकृतिक होता हैं, लेकिन कई लोगों अपने गुस्से पर काबू पा लेते हैं, तो कुछ आपे से इतना बाहर हो जाते हैं कि वह गुस्से में कुछ भी कर बैठते हैं। गुस्से से बना बनाया काम बिगड़ जाता है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी गुस्सा हमारे लिए हानिकारक होता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि किसी को गुस्सा दिलाना कानूनी रूप से भी एक अपराध है और ऐसे अपराधी को जेल भी हो सकती है, तो आप क्या कहेंगे? दरअसल, ऐसे लोगों से निपटने के लिए फिलीपींस में एक कानून है, जिसके तहत किसी को गुस्सा दिलाना अपराध माना जाता है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस में केवल गुस्सा दिलाने पर आपको जेल हो सकती है। इसके अलावा आप पर 75 पाउंड (करीब 7500 रुपये) का जुर्माना लगाया जा सकता है। यह अजीबोगरीब कानून 1930 में बनाया गया था। इस कानून के तहत किसी को बेवजह परेशान करना या गुस्सा दिलाना उत्पीड़न माना जाता है। ऐसे शख्स को सजा दी जा सकती है। उस समय 3 पाउंड का जुर्माना और 30 दिन तक जेल की सजा तय की गई थी।

कानून में किया गया बदलाव
टूरिज्म हब होने के कारण फिलीपींस में कई ऐसे लोगों को जेल जाना पड़ा, जिन्हें इस कानून के बारे में पता भी नहीं था। ऐसे में कई लोगों ने इस कानून की आलोचना की और कहा कि यह कानून अस्पष्ट है। इसके बाद 2020 में यहां की सरकार ने कानून में कुछ बदलाव करते हुए इसकी परिभाषा स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार जो जानबूझकर किसी को परेशान करने के इरादे से किया जाए वह इस कानून के दायरे में माना जाएगा।  

धक्का देना भी है अपराध
हैरानी की बात यह है कि इसके बाद सरकार ने सख्ती कम करने की बजाय और बढ़ा दी। जहां पहले जुर्माने की रकम तीन पाउंड थी, उसे बढ़ाकर 75 पाउंड कर दिया गया। गिरफ्तारी और जेल भेजने का प्रावधान अभी भी है। इतना ही नहीं फिलीपींस में अगर आप किसी कतार में खड़े हैं, तो किसी को धक्का देना भी इस कानून के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree