जिस तरह से समय बदल रहा है शादी करने के तौर तरीके भी बदल रहे हैं। अब शादियों में प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन तेजी के साथ बढ़ गया है। इसमें शादी से पहले लड़का और लड़की फोटोशूट करवाते हैं। लड़का और लड़की कोशिश करते हैं कि उनका फोटोशूट सबसे अलग और अनोखा हो। इसके लिए वो डेस्टिनेशन और ड्रेस का भी चुनाव अलग तरह से करते हैं। कुछ कपल थीम बेस फोटोशूट करवाना पसंद करते हैं। एक ऐसा ही प्री-वेडिंग फोटोशूट इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटोशूट को किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर शूट न करवा कर कब्रिस्तान में शूट करवाया गया है। आइए जानते हैं कि ये फोटोशूट किसने और कहां करवाया है-
कब्रिस्तान में हुआ वेडिंग फोटोशूट
इस अनोखे फोटोशूट को थाईलैंड के जोड़े ने अपनी शादी से पहले करवाया है। इन्होंने फोटोशूट किसी खूबसूरत लोकेशन पर न करवा कर कब्रिस्तान में करवाने का फैसला किया। इस प्री-वेडिंग फोटोशूट की थीम ही अंतिम संस्कार रखी गई थी। ये फोटोशूट थाई ग्राफिक्स डिजाइनर नोंट्स कॉन्गचाउ का है और इन्होंने खुद इसे अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है।
विज्ञापन
वैसे तो शादी में कपल एक दूसरे के साथ नए जीवन की शुरूआत करते हैं, लेकिन इनके फोटोशूट को देखकर इनका अंतिम समय दिखाई दे रहा है। फोटो में दिखाई दे रहा है कि दोनों अच्छे कपड़ों में सजे धजे हैं और उनके आसपास कफन, ताबूत और कब्र भी दिखाई दे रहे हैं। ये कपल अलग-अलग पोज के साथ फोटोशूट करवा रहे हैं। फोटोशूट के दौरान ये एक दूसरे को प्रपोज भी कर रहे हैं। नोंट्स की पाटर्नर उन्हें सफेद रंग के सिल्की कफन में लपेटती हुई नजर आ रही हैं।
जैसे ही ये अजीबोगरीब फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले। कुछ लोग इस फोटोशूट को पसंद कर रहे हैं, तो कोई इनको देखकर हैरान है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शादी जैसे पवित्र रस्म को मजाक नहीं बनाना चाहिए।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।