Home Omg Weird Tax Around The World Tax Will Have To Be Paid For Having A Thick Waist Or Getting A Tattoo

Weird Tax: मोटी कमर रखना पड़ सकता है महंगा, यहां टैटू बनवाने पर भी देना होगा टैक्स

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 09 Jun 2022 04:09 PM IST
विज्ञापन
Weird Tax Around The World for belly
Weird Tax Around The World for belly - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Weird Tax Around The World: हर देश में सरकार की कमाई का एक जरिए वहां की जनता द्वारा दिया जाने वाला टैक्स भी होता है। हालांकि टैक्स को लेकर हर देश में अलग-अलग नियम होते हैं। वहीं विभिन्न देशों में लोगों से कई अलग-अलग तरह से टैक्स वसूला जाता है। लेकिन आज हम आपको जिस तरह के टैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ऐसा शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा। दरअसल, कुछ देशों में ऐसी चीजों के आधार पर टैक्स वसूला जाता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। आज हम आपको इसके बारे में ही बताने जा रहे हैं, साथ ही उन देशों के नाम भी बताएंगे, जहां पर अजीबोगरीब चीजों के आधार पर टैक्स वसूला जाता है।    

धूप पर लिया जाता है टैक्स
आपको जानकर हैरानी होगी कि स्पेन के बैलरिक आइलैंड में धूप पर टैक्स वसूला जाता है। इसके पीछे का कारण ये है कि लगातार बढ़ते टूरिस्ट की वजह से स्थानीय संसाधनों पर भार पड़ा है। ऐसे में सरकार ने भरपाई के लिए इस टैक्स की शुरुआत की है।

मोटी कमर पर लिया जाता है टैक्स
वहीं एक और अजीब तरह का टैक्स जापान मे भी वसूला जाता है, जहां तय पैमाने से अधिक कमर होने पर लोगों को टैक्स देना पड़ता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जापान में मोटाबो कानून है। इसके तहत 40 से 75 की उम्र के लोगों की कमर एक निश्चित समय पर मापी जाती है। यदि ये तय मेजरमेंट से ज्यादा हुआ तो उन्हें टैक्स भरना पड़ता है।

टैटू पर लिया जाता है टैक्स
इसके अलावा अमेरिका के ऑर्कन्स में टैटू बनवाने पर टैक्स वसूला जाता है। अपनी बॉडी पर टैटू गुदवाने पर उसे दूसरों से छह गुना अधिक टैक्स भरना पड़ता है।

परछाई पर लिया जाता है टैक्स
एक और हैरान करने वाला टैक्स इटली के वेनेटो शहर में लिया जाता है, जहां अगर किसी रेस्त्रां या दुकान के बोर्ड या टेंट की परछाई सड़क पर पड़ती है, तो उन्हें साल में एक बार इसके लिए टैक्स भरना पड़ता है।

टैनिंग लिया जाता है टैक्स
वहीं अमेरिका में लोगों के अंदर टैनिंग का क्रेज रोकने के लिए 2010 से टैनिंग टैक्स लगाया गया है। दरअसल, इससे स्किन कैंसर के मामले बढ़ रहे थे। इसलिए सरकार ने टैनिंग टैक्स की शुरुआत की।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree