Home Omg What Would Happen If Mosquitoes Disappeared Know How It Will Affect The Ecosystem

Mosquito Killer: कभी सोचा है दुनिया से मच्छर गायब हो जाए तो क्या होगा? जानिए पर्यावरण पर होगा कैसा असर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 13 Jun 2022 11:21 AM IST
विज्ञापन
mosquitoes
mosquitoes - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Mosquito Life Cycle: दिन भर की थकान के बाद जब रात को सोते समय मच्छर हमारे कान के पास आकर भिनभिनाते हैं, तो ऐसा लगता है कि दुनिया के सारे मच्छरों का खात्मा हो जाए। ये मच्छर सच में बेहद परेशान करने वाले होते हैं। ऐसे में लोग मच्छर को भगाने के लिए अलग-अलग तरीके निकालते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर सच में दुनिया के सारे मच्छर खत्म हो जाए तो, क्या होगा? आखिर इन मच्छरों की इस दुनिया में क्या भूमिका है। 

पर्यावरण में क्या है इनकी भूमिका?
कहा जाता है कि इस धरती पर जीवित हर एक जीव-जंतु हमारे पर्यावरण और इकोसिस्टम में अपनी-अपनी भूमिका अदा करते हैं। लेकिन आखिर इन छोटे-छोटे मच्छरों की हमारे पर्यावरण में क्या भूमिका है? सवाल ये भी है कि क्या मच्छरों के ना होने से इस धरती पर कोई असर पड़ेगा या नहीं? तो आइए आज हम आपके इसके बारे में बताते हैं।

दरअसल, मच्छरों को फ्लाय यानी उड़ने वाले कीड़ों की श्रेणी में रखा जाता है। ये दूसरे प्राणी का खून चूसकर पनपते हैं। दुनिया में मच्छरों की करीब 3500 प्रजातियां पाई जाती हैं, जो एक दूसरे से काफी अलग होते हैं। ऐसे में कुछ प्रजातियां रात में ज्यादा एक्टिव रहते हैं, तो कुछ दिन के वक्त।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल मादा मच्छर ही इंसानों का खून चूसती है, ऐसा इसलिए क्योंकि उसी के जरिए वह अंडे दे सकती है। जबकि नर मच्छर जीवित रहने के लिए फूलों का रस चूसते हैं।

मच्छरों से होती हैं जानलेवा बीमारियां
इसके अलावा मच्छर संक्रमण फैलाने का भी काम करते हैं, किसी भयंकर बीमारी या वायरस ग्रस्त इंसान का खून चूसने के बाद जब मादा मच्छर दूसरे इंसान को काटेगी तो वो वायरस फैला सकता है। इन मच्छरों की प्रजातियों में 40 ऐसी भी प्रजातियों की मादाएं होती हैं, जो बेहद खतरनाक होती हैं। इनके काटने से मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं।
मच्छर नहीं रहे तो क्या होगा?
अब जानते हैं कि अगर मच्छर गायब हो जाएं तो क्या होगा? अगर ये गायब होती हैं तो इंसान स्वस्थ जीवन बिता सकता है, लेकिन अगर बात करें पर्यावरण और इकोसिस्टम के संतुलन की तो इसपर जरूर असर पड़ सकता है।

मेंढक, ड्रैगन फ्लाय, चींटी, मकड़ी, छिपकलियां, चमगादड़ आदि जैसे जीव इन मच्छरों को खाते हैं। अगर मच्छर गायब हो जाएंगे तो कई जीवों के पास खाने के लिए खाना काफी कम बचेगा, जिससे उनका अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। साथ ही परागण की प्रक्रिया के पर भी असर पड़ सकता है, जिससे नए पौधों का जन्म होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree