Home Omg When The Groom Did Not Bring The Barat For Dowry The Bride Taught Such A Lesson

दहेज के लिए शादी करने नहीं पहुंचा दूल्हा, तो दुल्हन ने ऐसे सिखाया सबक

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 07 Mar 2022 06:01 PM IST
विज्ञापन
जब दहेज के लिए बारात लेकर नहीं आया दूल्हा, तो दुल्हन ने ऐसे सिखाया सबक
जब दहेज के लिए बारात लेकर नहीं आया दूल्हा, तो दुल्हन ने ऐसे सिखाया सबक - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

भले ही हम इक्कीसवीं सदी में हैं, लेकिन आज भी देश में कुछ रीतियां ऐसी हैं जो हमें पूरी तरह से आगे बढ़ने से रोक रही हैं। कहने को हम लोग नई सदी में नई सोच रखने वाले लोग हैं, लेकिन आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो अपनी पुरानी और रूढ़िवादी सोच से समाज के विकास में अड़चन डाल रहे हैं। आए दिन दहेज को लेकर कई तरह के मामले सामने आते रहते हैं।

ऐसे में भोपाल के बैरसिया थाना इलाके में दहेज का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लड़के वाले दहेज में फोर व्हीलर गाड़ी के साथ पांच लाख की मांग कर रहे थे। वहीं जब लड़की पक्ष ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो लड़के वाले बारात लेकर नहीं आए। लड़की और उसके घर वाले काफी देर तक बारात का इंतजार करते रहे और लड़के पक्ष से मिन्नतें भी की, लेकिन दहेज लोभी तब भी बारात नहीं लाए। 

ऐसे में लड़की ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर दूल्हा सहित उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बैरसिया के मोहम्मद जलाल ने अपनी बेटी सैफी का रिश्ता रायसेन के रहने वाले मोहम्मद युसूफ खां के बेटे शफकत आज़म के साथ तय किया था। पांच मार्च को इनका निकाह होना था। वहीं निकाह के पहले ही लड़की सैफी के पिता ने गृहस्थी का लगभग पांच लाख का सामान लड़के वालों को दे दिया था। इसके अलावा बारात के दिन मोटरसाइकिल देने का वादा भी किया गया था। 

करने लगे दहेज की मांग
पांच मार्च को शादी की शाम सात बजे बारात आनी थी, लेकिन जब बारात बहुत देर बाद भी नहीं आई, तो लड़की के पिता ने समधी यूसुफ खां से फोन पर बात की। इस दौरान लड़के वालों ने कहा कि दहेज में हमें चार पहिया गाड़ी और पांच लाख रुपये दोगे तब ही हम बारात लेकर आएंगे। लड़की के पिता ने दूल्हे समेत परिवार के सभी लोगों से खूब मिन्नतें की, लेकिन परिवार वालें तब भी नहीं माने।

सैफी ने पुलिस से की शिकायत
जब लाख मिन्नतों के बाद भी लड़के के पक्ष वाले नहीं माने, तो लड़की सैफी ने भोपाल देहात एसपी किरणलता केरकेट्टा से देर रात्रि को मोबाइल पर घटना की सभी जानकारी दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने तत्काल एसडीओपी बैरसिया और थाना प्रभारी बैरसिया को निर्देशित कर दहेज मांगने वाले लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके बाद रायसेन निवासी दूल्हा समेत उसके परिवार के 5 लोगों पर दहेज का केस दर्ज किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree