अब तक आपने चोरी के बहुत से मामले देखे और सुने होंगे और पटरियों पर सिर्फ ट्रैन को ही दौड़ते देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चोर ने पुलिस से बचने के लिए रेलवे ट्रैक पर गाड़ी दौड़ा दी। दरअसल ये मामला ब्रिटेन का है यहां हर्टफोर्टशायर के चेशंट में एक चोर लग्जरी कार को चुराकर भाग रहा था। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वहां से भागने के लिए उसने गाड़ी को बहुत तेजी से दौड़ा दिया। सोशल मीडिया पर इस गाड़ी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक में आप गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर दौड़ेते हुए देख सकते हैं तो वहीं दूसरी वीडियों में चोर पुलिसकर्मी को चकमा देकर ही गाड़ी को दौड़ा देता है। जिसका बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को @Cyp_Alii नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था। इस वीडियों को शेयर करते हुए यूजर ने कैपशन में लिखा है, 'तो आज यह हुआ'। इस वीडियों को देखने के बाद लोग जमककर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो को अब तक करीब दो लाख से ज्यादा लोगों के द्वारा देखा जा चुका है। इसी के साथ इसे तीन हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसके साथ ही इसे एक हजार से ज्यादा लोगों के द्वारा रिट्वीट किया जा चुका है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो पुलिसकर्मी ड्राइवर को कार से उतरने के लिए कहते हैं लेकिन वह व्यक्ति उनकी एक नहीं सुनता, इसके बाद महिला पुलिसकर्मी डंडे का इस्तेमाल करती है और फिर व्यक्ति अचानक से गाड़ी को तेजी से बैक करता है, और पीछे की तरफ दौड़ाता है इसके बाद उसकी कार पीछे खड़ी गाड़ियों से टकराती लेकिन वह गाड़ी को वापस आगे बढ़ाकर दोनों अधिकारियों को चोटिल करते हुए वहां से फरार हो जाता है। इस दौरान कार के वाइपर चालू रहते हैं और साथ ही में दरवाजा भी खुला होता है। देखने से पता चल रहा है कि ये वीडियो एक घर की खिड़की से बनाई गई है। तो वहीं दूसरी वीडियो भी है जिसमें कार रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आ रही है।
आगे पढ़ें
एक में आप गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर दौड़ेते हुए देख सकते हैं तो वहीं दूसरी वीडियों में चोर पुलिसकर्मी को चकमा देकर ही गाड़ी को दौड़ा देता है।