Home Omg Why China Stay Away From Cricket

चीन इसलिए नहीं खेलता क्रिकेट?

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 18 Jun 2019 06:29 PM IST
विज्ञापन
CHINA STAY AWAY FROM CRICKET
CHINA STAY AWAY FROM CRICKET - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

विश्व कप 2019 का रोमांच चरम पर है। हर क्रिकेट प्रेमी के रगो में इस वक्त यह खेल लहू बनकर दौड़ रहा है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान जैसे एशिया के कई देश क्रिकेट के इस 'महाकुंभ' में भाग लेते हैं। ऐसे में हर बार सभी के जेहन में यह सवाल घर कर जाता है कि आखिर दुनिया का पावरहाउस चीन क्रिकेट क्यों नहीं खेलता?

दुनिया में किसी भी प्रकार का ओलम्पिक खेल आयोजीत हो, हर समय देखा जाता है कि चीन उसमें अधिकतर अच्छा प्रर्दशन ही करता हैं। यह बात भी बिल्कुल सत्य है चीन अपने यहां खेलों को काफी महत्व देता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब चीन सभी खेलों में हमेशा आगे रहता है तो फिर यहाँ क्रिकेट जैसा विश्व प्रसिद्द खेल क्यों नहीं खेला जाता हैं। वैसे इन सब के पीछे कारण तो कई है जो आपको हैरानी में डाल सकते हैं। लेकिन मुख्यता इन तीन कारणों को हर कोई वजह मानता है।  तो आइए जानते है क्या है वो तीन कारण...

चीन हमेशा से ओलंपिक का समर्थक रहा है और ओलंपिक में होने वाले खेलों के लिए ही वह मेहनत भी करता है। यही वजह है कि चीन के खिलाड़ी हमेशा ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतते हैं। चूंकि क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा नहीं है, इसलिए यह देश इस खेल को खास तवज्जो नहीं देता है और शायद इसलिए चीन खुद को क्रिकेट के मैदान से दूर रखता है।

चीन के क्रिकेट न खेलने के पीछे दूसरी वजह है कि अंग्रेजों द्वारा चीन का उपनिवेश कभी नहीं किया गया। जो देश क्रिकेट खेलते हैं, वह कभी न कभी ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा रहे हैं। यहां भले ही क्रिकेट न खेला जाता हो, लेकिन इसके अलावा चीन में कई दर्जन और आसान खेलों की भरमार हैं। बास्केट बॉल और फुटबॉल के अलावा चीन में बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे खेलों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

वैसे तो क्रिकेट पूरे विश्व में एक लोकप्रिय खेल है। लेकिन असल में ये वैश्विक खेल में शामिल नहीं है। यह दुनियाभर के खेलों में अल्पसंख्यक खेल माना जाता है। क्रिकेट का वैश्विक खेल की सूची में न आने के कारण चीनी लोग क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखतें है।

लेकिन इन सबके साथ चीन अपने एक शर्मनाक रिकॉर्ड के कारण भी किक्रेट नहीं खेलता।  इसी साल जनवरी महीने में टी-20 टूर्नामेंट कराया गया था, जिसमें चीन की महिला टीम ने भी भाग लिया था, लेकिन मैच में उसने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया था, जिसे कोई भी क्रिकेट टीम तोड़ना नहीं चाहेगी।  बैंकॉक में खेले गए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में चीन की महिला टीम महज 14 रनों पर ढेर हो गई थी। महिला और पुरुष टी-20 के लिहाज से यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच का न्यूनतम स्कोर है। चीन ने यह मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree