Wife Murder Husband: पति पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है, जिसमें दोनों का दर्जा बराबर का होता है। जब पति पत्नी जीवन जीने में एक दूसरे का साथ देते हैं, तो दोनों का जीवन खुशी-खुशी गुजरता है, लेकिन अगर दोनों के बीच कोई खटास आ जाए, तो जिंदगी बर्बाद होने में देर नहीं लगती है। कई बार तो लोग एक दूसरे से इतनी नफरत करने लगते हैं, कि सामने वाले की जान लेने पर भी उतारू हो जाते हैं। कुछ ऐसा मी मामला सर्बिया से सामने आया है।
आपने अक्सर देखा होगा कि शादी के बाद हर कपल चाहता है कि वह हर काम में एक दूसरे का साथ दें। वहीं पत्नी की चाहत होती है कि घर के कामों में उनका पति भी हाथ बंटाए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक पत्नी ने अपने पति के टुकड़े कर डाले, क्योंकि उसका पति घर के कामों में उसका हाथ नहीं बंटाता था। जी हां, एक महिला इतना चिढ़ गई थी कि उसने पति की हत्या कर उसके बॉडी के टुकड़ों को कड़ाही में उबाल दिया।
पति के आलस से तंग आई पत्नी
इस घटना के सामने आते ही हर तरफ सनसनी मच गई है। 10 मई को सर्बिया के जरंजनीन में रात करीब 9 बजे ये घटना सामने आई, जब पत्नी ने अपने पति की जान ले ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद हर कोई सहम गया है।
रिपोर्ट की मानें तो, टेरेसा नाम की महिला को शाम का खाना अकेले बनाना पड़ रहा था। इस दौरान वह इतनी चिढ़ गई कि सबसे पहले उसने अपने पति को ड्रग्स देकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद पति की हत्या कर दी।
कड़ाही में पका दिया मांस
जब इतने से भी पत्नी का मन नहीं भरा, तो उसने अपने पति के बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसके मांस को एक बड़ी सी कड़ाही में पका दिया। हैरानी की बात तो ये है कि इस घटना को अंजाम देते वक्त उसकी बेटी भी वहां मौजूद थी।
मां के खिलाफ बेटी ने दी गवाही
अपनी मां के खिलाफ गवाही देते हुए बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी आंखों के सामने उसकी मां ने उसके सौतेले पिता को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के दौरान वह नशे में था। इसके बावजूद वह जान बचाने के लिए छटपटा रहा था, इसपर भी उसकी मां लगातार चाकू से वार करती रही।
आगे पढ़ें
एक पत्नी ने अपने पति के टुकड़े कर डाले, क्योंकि उसका पति घर के कामों में उसका हाथ नहीं बंटाता था। जी हां, एक महिला इतना चिढ़ गई थी कि उसने पति की हत्या कर उसके बॉडी के टुकड़ों को कड़ाही में उबाल दिया।