Home Omg Wild Boar Has Not Mother Then A Labrador Dog Gives Her Love Like Mother

अजब गजब: सुअर के अनाथ बच्चे को डाॅगी ने दिया मां का प्यार, जानिए क्या है पूरी कहानी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: राजेश मिश्रा Updated Thu, 24 Feb 2022 07:16 PM IST
विज्ञापन
सुअर के अनाथ बच्चे को डाॅगी ने दिया मां का प्या
सुअर के अनाथ बच्चे को डाॅगी ने दिया मां का प्या - फोटो : Instagram/@dora2go
विज्ञापन

विस्तार

हर इंसान के जीवन में मां की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चा अपने मुंह से पहला शब्द मां ही बोलता है। इस दुनिया में मां से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता और ममता से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है। मां के एक स्पर्श से दुनिया भर की थकान मिट जाती है। इंसान भले दुनिया भर के पकवान खाए, लेकिन जब तक मां के हाथ की दो रोटी न मिले भूख शांत नहीं होती है। एक बच्चे की परवरिश में माता-पिता दोनों का हाथ होता है, लेकिन मां इंसान का पहला स्कूल होती है। वो उसे दुनिया में चलना, बोलना, खेलना, पढ़ना, लिखना वो सब कुछ सिखाती है जिससे बच्चे के जीवन में कोई तकलीफ न हो। मां की अहमियत उन लोगों से बेहतर कौन जान सकता है जिनके सिर से मां का आंचल बहुत कम उम्र में हट गया। केवल इंसानों को ही मां के प्यार की जरुरत नहीं होती, बल्कि जानवरों को भी मां की जरूरत होती है। इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद काफी हैरानी होती है और आंखें भी नम हो जाती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में........

दरअसल, श्रीलंका के रहने वाले एक कपल डोरा वेई और नुआन हेमचंद्रन्द एक बार जंगल में कैम्प के लिए गए हुए थे। वहीं उन्होंने एक जंगली सुअर के बच्चे को देखा, जिसकी मां उसके साथ नहीं थी। इसके बाद कपल ने इस सुअर के बच्चे को अपने साथ घर ले जाने का फैसला किया। इस कपल के पास पहले से ही एक लेब्राडॉर नस्ल का डॉगी था, जिसका नाम बिउ बिउ था। इस डॉगी ने जब इस सुअर के बच्चे को देखा तो उसकी ममता जाग गई और वो उसकी देखभाल अपने बच्चे की तरह करने लगी। अब बच्चे इंसान के हों या जानवर के जैसे देखते हैं, वैसा ही सीखते हैं। अब ऐसे में ये सुअर का बच्चा उस डॉगी को ही अपनी मां समझने लगा है। अब ये बच्चा खुद को डॉगी ही समझता है और वैसी ही हरकतें भी करता है। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये श्रीलंकाई कपल जानवरों से बहुत प्रेम करता है। इस कपल ने इस जानवर का नाम येजू रखा है। उन्होंने इस जानवर के पालन-पोषण के लिए इंटरनेट से टिप्स भी ली। येजू अब ज्यादातर कुत्तों के साथ रहता है और ऐसे में वो कुत्तों ही सारी एक्टिविटी को सिख रहा है। 

डोरा और नुआन के पास पहले से 4 कुत्ते हैं और येजू भी इन कुत्तों के साथ ही रहता है। डोरा के अनुसार , शुरू-शुरू में कुछ दिन तक इसकी लगातार देखभाल करनी पड़ी। हालांकि, पिग होने की वजह से इसका वजन बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। ये पिग अब इस कुतिया को ही अपनी मां समझता है और ज्यादा से ज्यादा समय उसी के साथ रहता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree