Home Omg Woman Celebrated Her Divorce Clicked The Photo Tore The Husbands Picture

Divorced Photoshoot: महिला ने मनाया तलाक का जश्न, पति की तस्वीर फाड़ कर कराया फोटोशूट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 03 May 2023 12:25 PM IST
सार

हाल ही में एक महिला का अपने तलाक को सेलीब्रेट करना काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इतना ही नहीं महिला ने तलाक के बाद बकायदा अपना फोटोशूट कराया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

विज्ञापन
अपने तलाक का जश्न मनाती महिला
अपने तलाक का जश्न मनाती महिला - फोटो : instagram/shalu2626
विज्ञापन

विस्तार

Divorced Photoshoot: आज भी भारतीय समाज में तलाक को स्वीकार नहीं किया गया है। जब पति-पत्नी अपने संबंधों को खत्म करने का फैसला लेते तो समाज में उन्हें अलग नजरों से देखा जाता है। खासकर महिलाओं के लिए यह ज्यादा मुश्किल होता है क्योंकि अक्सर उन्हें ही तलाक का दोषी ठहरा दिया जाता है। हालांकि बदलते समय के साथ अब लोग इस सोच को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में एक महिला का अपने तलाक को सेलीब्रेट करना इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इतना ही नहीं महिला ने तलाक के बाद बकायदा अपना फोटोशूट कराया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shalini (@shalu2626)



जहां एक तरफ लोग अपने प्री वेडिंग और वेडिंग फोटोशूट पर काफी पैसा खर्च करते हैं, वहीं आर्टिस्ट और फैशन डिजाइनर शालिनी ने अपने तलाक के बाद फोटोशूट कराया है। शालिनी ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'एक तलाकशुदा महिला का संदेश उन लोगों के लिए जो बेआवाज महसूस करते हैं। एक खराब शादी को छोड़ना ठीक है क्योंकि आप खुश रहने के लायक हैं और कभी भी कम पर समझौता न करें, अपने जीवन पर नियंत्रण रखें और अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए आवश्यक बदलाव करें। तलाक एक विफलता नहीं है!!! यह आपके लिए और आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। एक शादी को छोड़कर अकेले खड़े होने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है, इसलिए मेरी सभी बहादुर महिलाओं को मैं इसे समर्पित करती हूं।'

शालिनी के इस फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ऐसे में लोग इस पोस्ट पर अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं, जो बंटी हुई नजर आ रही है। कई लोगों ने इसे एक प्रेरक कॉन्सेप्ट कहते हुए काफी पसंद किया, तो वहीं बहुत से लोगों ने शालिनी को ऐसा फैसला लेने के लिए उनके साहस की तारीफ की और बधाई दी हैं। वहीं उनकी आलोचना करने वालों की भी कमी नहीं है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree