Woman fell from scooty on road put blame on biker video: सड़क पर गाड़ी चलाते हुए हमें बेहद सावधान रहना चाहिए, क्योंकि हादसे कहीं भी और कभी भी हो सकते हैं। वहीं अक्सर देखा गया है कि सड़क हादसे के बाद लोग कभी भी अपनी गलती नहीं मानते बल्कि वह सारी गलती सामने वाले के ऊपर ही डाल देते हैं। ऐसे में कई बार बेकसूर लोगों को भी ऐसे इल्जाम का शिकार होना पड़ता है। हाल ही में आपने ऐसे कई मामले देखे होंगे जहां बेकसूर लोगों पर गलत इल्जाम लगा दिए जाते हैं। कुछ समय पहले आपने कैब ड्राइवर और लखनऊ की लड़की वाले मामले के बारे में तो सुना ही होता। जिसमें लड़की ने कैब ड्राइवर पर फर्जी आरोप लगाकर सड़क पर मारा, वहीं बाद में ये आरोप गलत साबित हुआ था। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और उसका साथी अपने आप बीच सड़क पर स्कूटी से गिर जाते हैं, लेकिन महिला ने तुरंत पीछे आ रहे बाइक सवार पर इल्जाम मढ़ दिया।
अचानक सड़क पर स्कूटी से गिरे
इस तरह के मामले बढ़ने से अब मर्द भी सतर्क हो गए हैं। इस वीडियो में भी शख्स की सतर्कता देखने को मिल रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला और उसका साथी अचानक सड़क पर स्कूटी (woman fell from scooty viral video) से गिर जाते हैं।
फर्जी आरोप लगाकर लड़ने लगी महिला
इसके बाद महिला उठकर पीछे आ रहे बाइक चालक (woman put blame on biker for falling viral video) पर गिराने का आरोप लगाकर लड़ाई करने लगती है। इस दौरान महिला कहती है, 'तुम्हें दिखाई नहीं देती क्या गाड़ी टकरा दी।' जिस पर लड़का कहता है गाड़ी तो स्कूटी से छुई भी नहीं है।
इसके बाद भी महिला कहती है 'वह अपने आप से तो गिर नहीं सकते!' ऐसे में शख्स ने उसे वीडियो दिखाने की बात कही। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इस बात की खैर मना रहा हैं कि अच्छा हुआ शख्स के पास कैमरा था।
आप भी देखें वीडियो-
फेक और स्क्रिप्टेड हो सकती है वीडियो
वीडियो को ट्विटर यूजर सागर कुमार ने वीडियो को पोस्ट किया है, जिसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि, कई लोग इस वीडियो को फेक और स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। ऐसे में हम इस वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करते हैं।
आगे पढ़ें
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला और उसका साथी अचानक सड़क पर स्कूटी (woman fell from scooty viral video) से गिर जाते हैं।