Home Omg Woman Gets Fired After Send Emoji

बीयर बार में काम करने वाली महिला का एक छोटा सा मैसेज और गंवानी पड़ी नौकरी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 21 Jun 2019 12:16 PM IST
विज्ञापन
ईमोजी के कारण गई नौकरी
ईमोजी के कारण गई नौकरी - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

हमारे यहां एक पुरानी कहावत है घर में बीवी और ऑफिस में बॉस से कभी नहीं उलझना चाहिए, इनका मूड प्रेशर कूकर की तरह होता है जो कब सीटी मार जाए किसी को पता नहीं चलता है। इस कारण प्रोफेशनल लोगों को हमेशा सलाह दी जाती है कि वह अपने बॉस से सोच-समझकर ना सिर्फ बर्ताव करें, बल्कि उनके ईमेल और टेक्स्ट मेसेज का जवाब भी कायदे से दें। 
 

इन दिनों चीन में बॉस और कर्मचारी का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। दरअसल चीन में एक कंपनी ने कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां एक महिला ने अपने बॉस को ऐसा कुछ ऐसा  रिप्लाई दिया कि उसे जॉब से निकाल दिया गया। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने बॉस के मेसेज के जवाब मे सिर्फ ‘OK emoji’ लिखकर भेजा। सिर्फ इतना लिखने पर बॉस का ईगो जग गया। जिसके बाद लड़की को इस्तीफा थमा दिया गया।

 
साउथ चाइना मॉर्निंग की मानें तो इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप पर महिला ने अपने बॉस के मेसेज का रिप्लाई ओके इमोजी के साथ किया था। जबकि बॉस ने अपने जूनियर्स को सख्त हिदायत दी थी कि किसी भी मेसेज का जवाब पूरा लिखकर दें। महिला चीन के हुनान प्रांत के एक बीयर बार में काम करती है। बार के मैनेजर ने उस महिला को एक हफ्ते पहले ही अपनी ऑफिस टीम के वी-चैट ग्रुप में जोड़ा था। 

 
उस महिला ने बताया- बॉस ने मुझसे कहा कि आपको अगर मैसेज मिला है तो आपको टेक्स्ट करना था न कि कोई इमोजी, आपको कंपनी के रूल्स के बारे में नहीं पता क्या? जिसके बाद उनसे एचआर से मिलने के लिए कहा गया, जहां उनका हिसाब करके इस्तीफा थमा दिया गया। 

 
बता दें यह खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर लोगों के बीच फैली जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उस मैनेजर को ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे बॉस को तो किसी बात का जवाब ही नहीं देना चाहिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि जब बॉस आपको नौकरी से निकालना चाह ले, तो वह इसके लिए कोई भी कारण ढूंढ़ सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree