Home Omg Woman Gulp Jewellery After Stealing It Doctor Found Strange Things

भूख लगने पर गहने चुरा कर खा जाती थी महिला, ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने निकाली अजीबोगरीब चीजें

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 27 Jul 2019 07:09 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

कोई भी चोर चोरी करने के बाद सामान मार्केट में बेच देता है लेकिन एक अनोखी चोरनी सामान चुराने के बाद उसे खा जाती थी। जी हां, चोरी किया हुआ सामान खाने की उसे इतनी बुरी लत थी कि अस्पताल में उसे भर्ती होना पड़ा और फिर उसके कारनामे के चिट्ठे पूरी दुनिया के सामने आ गए।  
पश्चिम बंगाल में एक महिला के पेट से इतने गहने और सिक्के निकले कि डॉक्टर भी हैरान रह गए। एक डॉक्टर ने बताया कि पश्चिम बंगाल की बीरभूमि जिले के सरकारी अस्पताल में मानसिक रूप से अस्थिर महिला के पेट से डेढ़ किलो गहने और सिक्के निकाले गए।
 
रामपुरहाट के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख सिद्धार्थ विस्वास ने कहा कि 26 साल की महिला के पेट से 5 और 10 रुपये के 90 सिक्के निकाले हैं। गहने ज्यादातर तांबा और पीतल के बने थे, लेकिन कुछ सोने के भी हैं।
महिला की मां के मुताबिक उन्होंने नोटिस किया कि घर से गहने गायब हो रहे थे, लेकिन जब हम पूछताछ करते तो वह रोने लगती। हम उस पर नजर रखते थे, मगर किसी तरह वह इन सबको निगलने में सफल हो जाती थी। वह पिछले दो महीनों से ठीक नहीं थी। हम उसे कई डॉक्टरों के पास ले गए थे, मगर उस पर दवाइयों का कोई असर नहीं हो रहा था।
महिला की मां ने कहा कि मेरी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पिछले कुछ दिनों से वह खाना खाने के बाद उल्टी कर दी थी। उसने कहा कि उसकी बेटी को उसके भाई की दुकान से सिक्के मिले हैं। आपको बता दें कि महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने लगभग एक सप्ताह तक विभिन्न परीक्षण करने के बाद बुधवार को उसका ऑपरेशन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree