Home Omg Woman Has Such A Strange Disease Wears Winter Clothes In Summer

महिलो को हुई ऐसी अजीबोगरीब बीमारी, गर्मियों में पहनती हैं सर्दियों के कपड़े

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Wed, 21 Jul 2021 09:16 PM IST
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : pinterest
विज्ञापन

विस्तार

इंसान अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हर तरह का जतन करता है, लेकिन फिर भी अपने जीवन में कभी न कभी इंसान को बीमारियों का सामना जरुर करना पड़ता है। वहीं कभी-कभी इंसान को ऐसी बीमारियां भी हो जाती हैं जिसके बारे में शायद हमने कभी सुना भी न हो। ब्रिटेन में एक महिला को ऐसी ही एक बीमारी सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण उसे गर्मी के दिनों में भी सर्दियों के कपड़े पहनने पड़ते हैं। इतना ही नहीं अपनी इस बीमारी की वजह से वे सालों से घर में ही कैद रहने को मजबूर हैं। 

कैसी है ये अजीब बीमारी
Susan Heaword नाम की ये महिला 29 वर्ष की है और Shropshire के Telford की रहने वाली है। इनको एक ऐसी अजीबोगरीब बीमारी है अगर वो कभी ज़रा सा भी धूप के संपर्क में आ जाएं, तो उनके पूरे शरीर पर चकत्ते निकल आते हैं और फिर इन चकत्तों से होने वाला दर्द बर्दाश्त के बाहर हो जाता है। यहां तक की अगर वे अपनी खड़की के पास भी बैठ जाएं और धूप के संपर्क में आ जाएं तो उन्हें ये एलर्जी हो जाती है। जब गर्मियों के मौसम में तेज धूप निकलती है या लू (गर्म हवा) चलती है तो इनकी तकलीफ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जिसकी वजह से ये बाहर जाने का कोई काम नहीं कर पाती हैं और हमेशा घर में ही रहती हैं। 

बहुत दर्दनाक है ये बीमारी
सुसान इस खौफनाक बीमारी के बारे में बताते हुए कहती हैं कि जैस ही उनके शरीर पर धूप लगती है वैसे ही उनके शरीर पर रैशेज़ हो जाते हैं और फिर इसके बाद फफोले निकल आते हैं, यहां तक की अगर कोई उनसे स्पर्श भी हो जाए या धोखे से वे किसी चीज से टकरा जांए तो असहनीय दर्द होता है। इसी वजह से वे उन्हें दिन में कई बार  ठंडे पानी से नहाना पड़ता है। यहां तक की अगर इनमें तेज जलन के साथ गर्म सूई चुभने जैसा दर्द भी होने लगता है अगर ये फफोले फूट जाएं तो लाल निशान पड़ जाते हैं। 

सुसान को कब हुई ये बीमारी
हालांकि सुसान को बचपन से ये बीमारी नहीं थी बल्कि उनको ये बीमारी पहले बच्चे के जन्म देने के बाद से हुई। उनको  Polymorphic Light Eruption नाम की बीमारी है जिसकी वजह से उनकी त्वचा बेहद संवेदनशील हो गई है। उनको यह बीमारी 12 साल पहले उनकी बच्ची एमिलिया के जन्म के बाद हुई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree