पानी पर तैरतीं सैकड़ों लाशें। टूटकर सड़क पर बिखरे पेड़। और जान बचाने की कोशिश में इधर-उधर भागते लोग।ज्यादातर तूफान अपने पीछे कुछ ऐसी ही तस्वीरें छोड़ जाते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के तीन देशों में आया ईडाय तूफान अपने पीछे एक ऐसी तस्वीर छोड़ गया जो शायद पहले कभी नहीं देखी गई थी।ईडाय तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक मोजाम्बिक में एक महिला ने आम के पेड़ पर बच्ची को जन्म दिया। सेंट्रल मोजाम्बिक में बाढ़ के कहर से बचने के लिए यह महिला आम के पेड़ पर चढ़ गई और उसने वहीं बच्ची को जन्म दिया।