Home Omg Woman In Viral Video Is Not Wing Commander Abhinandan S Wife Fake News

विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी के वायरल वीडियो का सच आया सामने, ऑनलाइन मैगजीन का झूठ बेनकाब

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: गौरव शुक्ला Updated Fri, 01 Mar 2019 07:22 PM IST
विज्ञापन
Abhinandan varthaman with wife
Abhinandan varthaman with wife
विज्ञापन

विस्तार

एक तरफ पूरा देश अभिनंदन के स्वदेश वापसी के जश्न में डूबा है वहीं दूसरी ओर अभिनंदन के शौर्य की चर्चाएं हैं। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी की कहानी जग जाहिर है, जिसे पाकिस्तान ने भी माना है। देश भर में सिर्फ और सिर्फ अभिनंदन के शौर्य की ही चर्चा है कि कैसे इस जांबाज लड़ाके ने मिग-21 विमान से पाकिस्तान का एफ-18 विमान मार गिराया। उनकी वापसी को लेकर पूरे देश में गजब का उत्साह है। 

भारत के द्वारा बनाए गए डिप्लोमेटिक दबाव के बाद पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर रहा है। अभिनंदन पाकिस्तानी विमान का पीछा करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुस गए थे जिसके बाद एयर गन मिसाइल के हमले के बाद उनका विमान गिर गया और अभिनंदन पैराशूट से नीचे उतर गए। 

हाल ही में फेसबुक और ट्विटर पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। युवा कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन युवा देश के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है। वायरल वीडियो में दिख रही माहिला को विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी बताया जा रहा है। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है।




 
आपको सबसे पहले बता दें कि वीडियो में दिख रही महिला विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी नहीं है। यहां आप उनकी तस्वीर को भी देख सकते हैं। बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी खोजनो पर गूगल में इस तरह की जानकारी सामने आई है।  

गूगल पर ढूंढने पर अभिनंदन की पत्नी की जानकारी मिली, उनका नाम तन्वी मारवाह है। तन्वी खुद भी एयरफोर्स में रह चुकी हैं।  टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी इसकी पुष्टि की है। 

सबसे ज्यादा शर्मनाक यह रहा कि बिना तथ्यों को जांचे इस ट्वीट को पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी रीट्वीट किया है। सिद्धू के अलावा सपा के विधायक राजेश यादव और कांग्रेस सेवा दल के सदस्य हरविंदर सिंह ने भी इसे रीट्वीट किया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गूगल पर  जब 'Abhinandan varthaman wife' का कीवर्ड सर्च किया गया तो तेलुगू के वेबसाइट का लिंक खुला। मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि इस लिंक में लिखा गया है कि अभिनंदन की पत्नी खुद भी भारतीय वायुसेना में पायलट रह चुकी हैं और तन्वी मारवाह स्क्वाड्रन लीडर के पद से रिटायर हो चुकी हैं। इस रिपोर्ट में अभिनंदन की पत्नी तनवी मारवाह की तस्वीर भी दी गई है। इस तस्वीर में अभिनंदन की पत्नी और विडियो में दिखने वाली महिला एकदम अलग हैं। खबर के फीचर फोटो में अभिनंदन की पत्नी वायुसेना की ड्रेस में भी दिख रही हैं। 

ये रही वो तेलुगू खबर की लिंक- 

https://telugu.samayam.com/latest-news/india-news/tanvi-marwaha-wife-of-abhinandan-varthaman-is-a-former-iaf-pilot/articleshow/68202334.cms (ये वेबसाइट भी टाइम्स ऑफ इंडिया का सहयोगी वेबसाइट है।)

पाकिस्तान के अखबार डान के मुताबिक, अभिनंदन ने उसके बाद भारत माता की जय के नारे लगाए और भीड़ को भगाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया। 

बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में जो महिला है उसका नाम सिरिशा राव है। यह महिला आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता है। 



 
बहरहाल आपको बता दें कि इसके पहले विंग कमांडर अभिनंदन के पिता एस. वर्तमान जो एयर फोर्स के रिटायर्ड एयर मार्शल हैं, जो कि चेन्नई में रहते हैं। अभिनंदन ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर 2004 में वायु सेना ज्वॉइन की थी। उनके पिता एस वर्तमान 1973 में फाइटर पायलट बने थे। वे देश के उन चुनिंदा पायलटों में शुमार हैं, जिनके पास 40 तरह के विमान और 4000 घंटे से ज्यादा उड़ान भरने का अनुभव है। वे करगिल युद्ध के दौरान मिराज स्क्वाड्रन के चीफ ऑपरेशन्स ऑफिसर थे। बताया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन के भाई भी भारतीय वायुसेना में सेवा दे रहे हैं।

अभिनंदन के पिता एस. वर्तमान ने देश के नाम एक पत्र लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा था कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है। देखो मेरा बेटा एक सच्चे सिपाही की तरह कितनी निडरता से बात कर रहा है। इसकी बहुत कम संभावना है कि अभिनंदन की पत्नी ने कोई टिप्पणी की होगी।

अतः हमें पूरी पड़ताल के बाद पता चला कि अभिनंदन की पत्नी के नाम से जो संदेश जो कि वायरल वीडियो है वह पूरी तरह से फेक है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree