अमेरिका की एक महिला ने अनजाने में जीती हुई लॉटरी का टिकट कूड़ेदान में फेंक दिया था, पर उसकी किस्मत इतनी अच्छी थी कि उसे वह टिकट दोबारा मिल गया। घटना अमेरिका के मैसाचुसेट्स की है और इन दिनों देश-विदेश में खूब सुर्खियां बटोर रही है। लॉटरी जीतने वाली महिला के अलावा भारत के उस दुकानदार की भी खूब चर्चा हो रही है, जिसने इस महिला को उसकी जीती हुई लॉटरी टिकट को ढूंढ कर वापस किया।
किस्मत कई बार नए खेल दिखाती है। इसी सिलसिले में अमेरिका की एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए देश-दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहने वाली ली रोज फिएगा नाम की एक महिला ने साउथविक के लकी स्टॉप से लॉटरी टिकट का स्क्रैच कार्ड खरीदा था। टिकट खरीदने के बाद रोज फिएगा जल्दी में थी। इस कारण उन्होंने जल्दबाजी में ही टिकट को स्क्रैच किया।
स्क्रैच करने के बाद उन्होंने फटाफट नंबर को मिलाया और पता चला कि वे लॉटरी टिकट में हार चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने टिकट को दुकान के अंदर रखे कूड़ेदान में फेंक दिया और वहां से चली गईं। दुकान पर उनका लॉटरी टिकट 10 दिनों तक रखा रहा। अचानक इस लॉटरी टिकट पर दुकान के मालिक अभी शाह की नजर पड़ी, जो कूड़ेदान में पड़ा था। उन्होंने उस टिकट को बाहर निकाला।
टिकट को जब उन्होंने गौर से देखा, तो पाया कि टिकट को पूरी तरह से स्क्रैच नहीं किया गया था। उन्होंने टिकट को अच्छे से स्क्रैच किया और उसके बाद जब दोबारा से लॉटरी के नंबर को मिलाया तो पता चला कि ली नाम की महिला जो इस टिकट को यूं ही छोड़ कर चली गई थी। उन्होंने 7 करोड़ की लॉटरी को जीता है।
इसके बाद अभी शाह ली के घर गए और ली को सारे घटनाक्रम के बारे में बताया। इसे सुनने के बाद ली काफी नर्वस हो गई और उनके खुशी के आंसू बहने लगे। लॉटरी जीतने के बाद ली ने अभी शाह के परिवार को 10 हजार का बोनस और कई सारे गिफ्ट्स भी दिए। इस घटना पर अभी शाह अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं - "मुझे याद था कि मेरी मां अरुणा ने इस लॉटरी टिकट को ली रोज फिएगा को बेचा था। ली हमारी रेगुलर कस्टमर थीं। इस कारण मुझे उनके बारे में अच्छे से पता था।"
आगे पढ़ें
अमेरिका की एक महिला ने अनजाने में जीती हुई लॉटरी का टिकट कूड़ेदान में फेंक दिया था, पर उसकी किस्मत इतनी अच्छी थी कि उसे वह टिकट दोबारा मिल गया। घटना अमेरिका के मैसाचुसेट्स की है और इन दिनों देश-विदेश में खूब सुर्खियां बटोर रही है।