Home Omg Woman Passed 10th At The Age Of 53 Son Shares Mother S Inspirational Story

Linkedin Viral Post: जब मां ने महीनों बाद किया इस राज का खुलासा, खूशी से झूम उठा इंजीनियर बेटा, जानकर करेंगे तारीफ

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Sun, 26 Jun 2022 12:57 PM IST
विज्ञापन
53 साल की उम्र में 10वीं पास की
53 साल की उम्र में 10वीं पास की - फोटो : linkdin/Prasad Jambhale
विज्ञापन

विस्तार

Linkedin Viral Post: अक्सर अपने बच्चों की वजह से माता पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, लेकिन एक इंजीनियर बेटा खुशी से झूम उठा जब उसकी ने महीनों बाद एक राज का खुलासा किया। दरअसल, एक महिला ने  53 साल की उम्र में 10वीं पास की, जिसकी जानकारी खुद उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर साझा की, जो खुद पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और विदेश में रहता है। भारत में रहकर उसकी मां ने 10वीं पास की, लेकिन कई महीनों तक उसे इस बात की जानकारी नहीं थी। हाल ही में प्रसाद जम्भाले (Prasad Jambhale) नाम के शख्स ने Linkedin पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा। Linkedin प्रोफाइल के मुताबिक, प्रसाद आयरलैंड में रहते हैं और एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि 37 वर्षों बाद कैसे उनकी मां ने फिर से पढ़ाई शुरू की। इतना ही नहीं उन्होंने 10वीं की परीक्षा भी पास की।

प्रसाद ने पोस्ट में लिखा- 'जब मेरी मां 16 साल की थीं, तब उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद आर्थिक संकट के चलते उनकी मां ने अपने भाई-बहनों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी और काम करना शुरू कर दिया। वहीं पिछले साल एक टीचर ने उन्हें बताया कि वह एक सरकारी स्कीम के जरिए अपनी हाईस्कूल की परीक्षा दोबारा दे सकती हैं।' 


पढ़ाई के बारे में किसी को नहीं बताया
इसके बाद उनकी मां ने स्कूल में दिसंबर 2021 में दाखिला ले लिया, लेकिन इसके बारे में उन्होंने किसी को भी नहीं बताया। जब प्रसाद शाम को घर पर फोन किया करते तो उन्हें बताया जाता कि मां टहलने गई हैं। जबकि असल में वह पढ़ने जाती थीं। महीनों तक उन्होंने पढ़ाई के बारे में किसी को नहीं बताया। 

दरअसल, महाराष्ट्र में ऐसे स्कूलों की सुविधा शुरू की गई है, जिनमें रात को भी पढ़ाई करवाई जाती है। साथ ही कॉपी-किताबों का भी खर्च सरकार ही उठाती है। प्रसाद ने आगे लिखा, जब मैं एक दिन भारत वापस आया, तो मां ने मुझे अपनी नोटबुक दिखाई, जिसे देखकर मैं चौंक गया। वो हर सब्जेक्ट में अच्छी थीं. पढ़ाई छोड़ने के इतने साल बाद भी उन्होंने सभी सब्जेक्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। 


मां ने 79% नंबरों से पास की 10वीं
10वीं में उन्होंने 79.60% अंक हासिल किए है। ये देखकर प्रसाद खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी मां पर बहुत गर्व है। ऐसे में प्रसाद  ने अपनी मां का रिपोर्ट कार्ड भी शेयर किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree