Home Omg Woman Texting Her Dead Dads Number Daily After 4 Year She Got Response After 4 Year

मृत पिता के फोन पर हर दिन मेसेज करती थी बेटी, 4 साल बाद अचानक मिला रिप्लाई

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 29 Oct 2019 06:34 AM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर पिता की अचानक मौत का सदमा हर किसी को अंदर से तोड़ देती है। हालांकि, कुछ लोग ये सब कुछ दिनों में भूलकर अपनी आगे की जिंदगी जीने लगते हैं, लेकिन कुछ लोग उस सदमे को कभी भूला ही नहीं पाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है अमेरिका के अर्कांसस में रहने वाली एक महिला के साथ।
महिला ने चार साल पहले अपने पिता को खो दिया था, लेकिन वो उन्हें हमेशा याद रखने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर हर दिन एक मैसेज भेजती थी। महिला ने चार साल तक ऐसा किया, जिसके बाद एक दिन अचानक उसके पिता के मोबाइल नंबर से उसके पास जवाब आया, जिसे देख कर वो भी हैरान रह गई। 
दरअसल, 24 अक्तूबर को 23 वर्षीय चैस्टटी पैटरसन के पिता की चौथी बरसी थी। हर दिन की तरह उसने उस दिन भी अपने मृत पिता के मोबाइल नंबर पर मैसेज किया। मैसेज में उन्होंने लिखा, 'हेलो डैड, ये मैं हूं। कल का दिन फिर से बहुत मुश्किल भरा होने वाला है। आपको खोये चार साल हो गए हैं, लेकिन एक दिन भी ऐसा नहीं जाता है, जब मैं आपको याद नहीं करती हूं। मुझे माफ कर दीजिए, क्योंकि जब आपको मेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मैं आपके पास नहीं थी।' 
 
चैस्टटी ने एक लंबा-चौड़ा मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने अपने ग्रेजुएशन और कैंसर से उबरने का भी जिक्र किया था। लेकिन हर बार की तरह इस बार उनका मैसेज खाली नहीं गया, बल्कि उनके मृत पिता के नंबर से उनके मैसेज का रिप्लाई आया, जो बेहद ही आश्चर्यजनक और भावुक करने वाला था। 
चैस्टटी के मैसेज का जो रिप्लाई आया, उसमें लिखा था 'हाय स्वीटहार्ट, मैं आपका पिता नहीं हूं, लेकिन पिछले चार साल में आपने जो भी मैसेज भेजे, वो सब मुझे मिले। मेरा नाम ब्रैड है और अगस्त 2014 में एक कार दुर्घटना में मैंने अपनी बेटी को खो किया था। आपके भेजे गए मैसेज मुझे जिंदा रखते हैं। जब भी आप मैसेज करती हैं, तो मुझे लगता है कि यह भगवान का भेजा हुआ एक संदेश है।' 

चैस्टटी ने खुद अपने मैसेज और ब्रैड के रिप्लाई मैसेज के स्क्रीनशॉट फेसबुक पर शेयर किए हैं। 25 अक्तूबर को किए गए इस पोस्ट को अब तक दो लाख 84 हजार लोग शेयर कर चुके हैं, जबकि डेढ़ लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। कई लोग चैस्टटी के पोस्ट को पढ़ कर भावुक हो गए हैं और हिम्मत के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree