Home Omg Women Attacked On Police Who Came To Arrest A Man

पुलिस आई थी करने गिरफ्तार, महिलाओं ने पकड़ा और जमकर लगाई मार

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 29 Aug 2019 12:38 PM IST
विज्ञापन
पुलिसवाले को पीटती महिला
पुलिसवाले को पीटती महिला - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

कुछ भी हो जाए लेकिन महिला से पंगा मत लेना क्योंकि अगर वो अपने पर आ गई तो आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं। अब मेरठ में जो हुआ उसी से समझ लो...। पुलिस गई थी असलम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार करने, लेकिन पुलिस गिरफ्तार क्या करती उसे खुद की ही जान के लाले पड़ गए। भर्रायी औरतों ने पुलिस को जो दौड़ाया, जो दौड़ाया कि बस। असलम को गिरफ्तार करने गई पुलिस भी सोचने लगी कि इनसे बचने में जितनी जद्दोजहद हम लोगों ने की है उतनी ओलंपिक में कर लेते तो एकाध पदक तो ला ही देते। 
 
मेरठ के लावड़ में बुधवार देर रात महिलाओं ने पुलिस को दौड़ा दौड़ाकर पीटा यहां तक कि वर्दी भी फाड़ दी। एसओ इंचौली, चौकी इंचार्ज व महिला कांस्टेबल हमले में घायल हो गईं। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर पांच महिलाओं सहित 15 आरोपी गिरफ्तार कर लिए।
 
इंचौली थानाक्षेत्र के लावड़ निवासी पशु व्यापारी असलम भाटी के घर एक महिला तकादा करने गई थी। आरोप था कि असलम उनके यहां से पशु लेकर आए। लेकिन पैसे नहीं दिए। महिला के साथ सादी वर्दी में आए सिपाही शक्ति, बिजेंद्र और पारिक असलम को ले जाने लगे। असलम के परिवार की महिलाओं ने पुलिस और महिला पर हमला बोल दिया।
जानकारी पर एसओ इंचौली वरुण शर्मा, चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार पहुंचे तो महिलाओं और भीड़ ने उन भी हमला बोल दिया। एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम समेत 12 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। लावड़ को छावनी में तब्दील कर दिया गया। 
 
संवेदनशील लावड़ में पुलिस पर हमला और बवाल की सूचना कुछ ही देर में फैलती चली गई। वायरलेस सेट पर अधिकारियों के लगातार निर्देशों से हड़कंप मचा था। कुछ ही देर में कार्यवाहक एसएसपी अविनाश पांडेय ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाली और बवालियों को खदेड़ दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree