Home Omg Women Started Worshiping Corona Mai In Varanasi And Kushinagar

कोरोना वायरस बना 'कोरोना माई', घंटों लाइन में खड़ी हो महिलाएं कर रहीं हैं इसकी पूजा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 17 May 2021 12:47 PM IST
विज्ञापन
कोरोना माई की पूजा करती महिलाएं
कोरोना माई की पूजा करती महिलाएं - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

भारत आस्था प्रिय देश है। अक्सर यहां जीवन के कई मूलभूत विषयों को धर्म के साथ जोड़ दिया जाता है। यही हाल अब कोरोना वायरस के साथ देखा जा रहा है। कोरोना वायरस के डर से वाराणसी और कुशीनगर की महिलाएं 'कोरोना माई' की पूजा करने लगी हैं। इस घटना की चर्चा इन दिनों भारत के कई हिस्सों में हो रही है।   
देश भर में कोरोना का प्रकोप जारी है। हालांकि रोजाना आ रहे मामलों में भले ही गिरावट आई है, लेकिन मौत की संख्याओं में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। कोरोना के इस भयावह स्थिति को देखते हुए वाराणसी और कुशीनगर जिले में कुछ महिलाएं इस वायरस को धर्म के साथ जोड़ते हुए कोरोना माई की पूजा कर रहीं हैं। 
यही नहीं कोरोना माई की पूजा के लिए ये महिलाएं बकायदा कतारबद्ध घंटों लाइन में खड़ी होकर और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहीं हैं, ताकि ये भी माई की पूजा कर उन पर प्रसाद चढ़ा सकें। वाराणसी में गंगा नदी के किनारे स्थित घाटों पर बड़ी संख्या में महिलाएं जुट रहीं हैं और कोरोना माई की पूजा अर्चना के लिए प्रसाद चढ़ा रहीं हैं। 
कुशीनगर की सुरीली देवी का कहना है कि वे और बाकी महिलाएं कुल 21 दिनों तक कोरोना माई की पूजा करेंगी। इससे कोरोना की देवी खुश हो जाएंगी और जल्दी ही यह विशाल स्तर पर फैली महामारी खत्म हो जाएगी। वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपको इस कोरोना महामारी से बचने के लिए यह आध्यात्मिक उपाय किसने सुझाया? तो इस पर उन्होंने कहा - "हमें कुछ पंडितों ने बताया कि कोरोना वायरस की पूजा करनी चाहिए तभी इसका प्रकोप खत्म होगा।"   
महिलाओं का कहना है कि उनकी आस्था में दम है। जल्दी ही उनकी पूजा-अर्चना से कोरोना माई खुश हो जाएंगी और उनके गांव से कोरोना वायरस का प्रकोप जल्दी खत्म हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ एक महिला ईश्वरी ने कहा - "हमें कोरोना माई पर पूरा भरोसा है कि वह हमको आशीर्वाद देंगी और संक्रमित लोग जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।" वहीं दूसरी तरफ कतार में खड़ी होकर कोरोना माई की पूजा कर रहीं ये महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहीं हैं।  
ये पहला मामला नहीं है, जब ऐसा हुआ हो। भारत में जब भी कोई बड़ा संकट देखने को मिला है, तो लोगों ने उस संकट में ही आस्था का मार्ग खोजा है। खैर जो भी हो, कोरोना माई की चर्चा इस समय पूरे भारत में खूब सुर्खियां बटोर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree