Home Omg World Biggest Animal Blue Whale Caught In Camera Near Beach In Sydney

कैमरे में कैद हुई 82 फीट लंबी ब्लू व्हेल, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 06 Sep 2020 11:40 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

ब्लू व्हेल को दुनिया का सबसे बड़ा जीव माना जाता है, जो कि एक विशालकाय मछली है और समुद्र में रहती है। बेहद भारी भरकम शरीर होने के बावजूद भी यह मछली बहुत कम देखने को मिलती है। इस जीव पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक इसे खोजने के लिए गहरे समुद्र में बहुत दूर तक जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों की किस्मत उन्हें ब्लू व्हेल से मिलवाती है। ऐसा ही कुछ मामला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हुआ है। सिडनी के समुद्र तट के पास ब्लू व्हेल नजर आई है।
दरअसल, सिडनी में एक फोटोग्राफर हंपबैक व्हेल की तस्वीरें ले रहा था। इसी दौरान उसके कैमरे में ब्लू व्हेल की तस्वीरें कैद हो गईं। वैसे ब्लू व्हेल की तस्वीरों का कैमरे में कैद होना कोई नई घटना नहीं है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि  ऐसा पिछले 100 साल में तीसरी बार हुआ है, जब सिडनी के तट के पास ब्लू व्हेल दिखाई दी हो।
न्यू साउथ वेल्स नेशनल पार्क एंड वाइल्डलाइफ सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक, इस ब्लू व्हेल की लंबाई 82 फीट से ज्यादा और इसका वजन 100 हजार किलोग्राम से भी अधिक है। ब्लू व्हेल पृथ्वी पर सबसे बड़ा जीव है, और समुद्र के किनारे इतने करीब से इसे शायद ही देखा जाता है। लगभग एक सदी तक लगातार इनका शिकार होने की वजह से यह लुप्तप्राय यानी दुर्लभ जीवों की लिस्ट में शामिल है।
वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लू व्हेल की कुल आबादी 10,000 से 25,000 के बीच है। नेशनल पार्क एंड वाइल्डलाइफ सर्विस के रेंजर एंड्रयू मार्शल के अनुसार, इतना बड़ा आकार होने के बाद भी ब्लू व्हेल को आसानी से इतने करीब से नहीं देखा जा सकता है। 
यहां तक कि इनके प्रवास और निवास स्थान के बारे में भी कोई पर्याप्त डेटा नहीं मौजूद है। सिडनी में रहने वाले के सीन नामक फोटोग्राफर ने समुद्र तट के पास तैरते हुए इस ब्लू व्हेल की तस्वीरें कैमरे में कैद की है। इस फोटो और वीडियो को सीन ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree