Home Omg World S Most Expensive Camel Sold For 14 Crores Know The Specialty Of This Camel

Most Expensive Camel: ये है दुनिया का सबसे महंगा ऊंट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 28 Mar 2022 06:06 PM IST
विज्ञापन
दुनिया का सबसे महंगा ऊंट
दुनिया का सबसे महंगा ऊंट - फोटो : twitter/Yoyahegazy1
विज्ञापन

विस्तार

इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमजान शुरू होने वाला है। ऐसे में सऊदी अरब में एक ऊंट इतनी महंगी कीमत में बिका है कि इसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे महंगा ऊंट है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस ऊंट की बोली 7 मिलियन सऊदी रियाल (करीब 14 करोड़ 23 लाख रुपये) लगाई गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऊंट के लिए सऊदी अरब में सार्वजनिक नीलामी का आयोजन किया गया था। इसी दौरान नीलामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को दुनियाभर में लोगों द्वारा जमकर शेयर किया जा रहा है।

इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पारंपरिक पोशाक पहने एक शख्स माइक्रोफोन के जरिए नीलामी की बोली लगा रहा है। वीडियो में नीलामी की रकम सुनकर हर कोई हैरान है। आज से पहले इतना महंगा ऊंट कभी नहीं बिका है।

करीब 14 करोड़ 23 लाख रुपये में किया नीलाम
दरअसल, इस ऊंट की शुरुआती बोली 5 मिलियन सऊदी रियाल यानी के करीब 10 करोड़ 16 लाख रखी गई थी। वहीं आखिर में इसे 7 मिलियन सऊदी रियाल की बोली पर नीलाम कर दिया गया।

हालांकि, इस वीडियो में इतनी ऊंची बोली लगाकर ऊंट को खरीदने वाले शख्स के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि ऊंट को एक धातु के बाड़े में रखा गया है। वहीं पारंपरिक पोशाक पहने लोग नीलामी में शामिल दिख रहे हैं।

ऊंट की खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान
इतनी महंगी कीमत में नीलाम किया गया सऊदी अरब का ये ऊंट दुनिया के बेहद दुर्लभ ऊंटों में से एक माना जाता है। ये ऊंट अपनी विशेष सुंदरता तथा अनोखेपन के लिए दुनियाभर में बहुत पसंद किया जाता है।

इस प्रजाति के ऊंट दुनिया में बहुत कम ही पाए जाते हैं। दरअसल, ऊंट सऊदी अरब के लोगों के जीवन में शामिल हैं। दरअसल, सऊदी अरब में ईद के दिन ऊंटों की बलि दी जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree