Home Omg World S Shortest Man Irans Afshin Ghaderzadeh Is Crowned The Worlds Shortest Man

Worlds Shortest Man: ये है दुनिया का सबसे छोटा आदमी, कद और वजन जानकर रह जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 16 Dec 2022 11:19 AM IST
विज्ञापन
Worlds Shortest Man
Worlds Shortest Man - फोटो : twitter/@GWR
विज्ञापन

विस्तार

Worlds Shortest Man: दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं, जिनकी शारीरिक संरचना आम लोगों की तुलना में थोड़ी अलग होती है। कई लोग बहुत लंबे होते हैं, तो कुछ बहुत छोटे। ऐसे में आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं। हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने घोषणा की है कि ईरान के अफशीन इस्माइल घदरजादेह (Afshin Esmaeil Ghaderzadeh) पिछले रिकॉर्ड धारक की तुलना में 7 सेंटीमीटर छोटे हैं। मंगलवार को अफशीन इस्माइल घदरजादेह को दुनिया का सबसे छोटा शख्स घोषित किया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीस वर्षीय अफशीन इस्माइल घदरजादेह 65.24 सेंटीमीटर यानी 2 फीट, 1.6 इंच के हैं।  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, अफशीन पिछले रिकॉर्ड धारक 36 वर्ष के एडवर्ड "नीनो" हर्नांडेज (कोलंबिया) से करीब 7 सेंटीमीटर यानी 2.7 इंच छोटा है। दरअसल, अफशीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया चौथा सबसे छोटा व्यक्ति है।

दुबई कार्यालय में 24 घंटे के दौरान अफशीन की लंबाई तीन बार मापी गई, जिसके परिणामस्वरूप सटीक ऊंचाई को रिकॉर्ड किया गया। रिकॉर्ड बुक के मुताबिक अफशीन को ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के बुकान काउंटी के एक गांव में खोजा गया। दरअसल, अफशीन कुर्द और फारसी दोनों भाषाएं जानते हैं।

अफशीन का वजन जन्म के समय मात्र 700 ग्राम यानी 1.5 पाउंड था। वहीं अब वह करीब 6.5 किलोग्राम यानी 14.3 पाउंड के हो गए हैं। अफशीन का कहना है कि उनका जीवन आम लोगों की तरह सामान्य नहीं रहा। उनके जीवन में कई कठिनाइयों से भरा रहा। वह कद के कारण स्कूल भी नहीं जा सके।  


अफशीन के पिता इस्माइल घदरजादेह ने बताया कि, लगातार इलाज और शारीरिक कमजोरी की वजह से अफशीन को पढ़ाई छोड़नी पड़ी, जिससे उनकी साक्षरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।
 
अफशीन का इतना छोटा कद उन्हें अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने से रोकता है। देखा जाए तो अफशीन के लिए उसके गांव में कोई काम उपलब्ध नहीं है, जिससे वह अपनी जीविका चला सके।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree