Home Omg World S Smallest Washing Machine Built By India S Sai Tirumalaneedi Guinness World Record

Guinness World Records: भारतीय शख्स ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 21 Feb 2024 04:13 PM IST
सार

हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शायर किया है, जिसमें साई तिरुमलनिधि को दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाने का रिकॉर्ड बनाते देखा जा सकता है।

विज्ञापन
World's Smallest Washing Machine
World's Smallest Washing Machine - फोटो : instagram/guinnessworldrecords
विज्ञापन

विस्तार

World's Smallest Washing Machine: भारत को आधुनिक आविष्कारों से लेकर प्राचीन परंपराओं तक के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। भारत में कई लोग हैं जिन्होंने आपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज कराया है। वहीं अब साई तिरुमलनिधि ने दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाकर अपना नाम इस सूची में शामिल कर लिया है। जी हां, हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शायर किया है, जिसमें साई तिरुमलनिधि को दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाने का रिकॉर्ड बनाते देखा जा सकता है। इस वीडियो के कैप्शन में इस मशीन के बारे में जानकारी भी दी गई है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो...

देखें वीडियो-



साई तिरुमलानीदी की अनोखी क्रिएटिविटी दुनिया भर के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। आंध्र प्रदेश के रहने वाले साई तिरुमलानीदी ने दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाने के लिए वैश्विक ख्याति हासिल की। इसका साइज जानकर आप हैरान रह जाएंगे, जो मात्र 37 मिमी x 41 मिमी x 43 मिमी (1.45 इंच x 1.61 इंच x 1.69 इंच) का है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वेबसाइट के मुताबिक, साई खुद के लिए यह उपलब्धि हासिल करना चाहते थे। भले ही यह एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, लेकिन इस उपलब्धि ने बाधाओं को तोड़कर वैश्विक मंच पर एक अमिट छाप छोड़ी है, जिसने भारत की गौरवशाली विरासत में योगदान दिया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह साई इस नन्ही सी वॉशिंग मशीन को बड़ी मेहनत से बना रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस वॉशिंग मशीन में कपड़े को डिटर्जन से साथ धोकर भी दिखाया है। ये वाकई बेहद हैरान करने वाला है। हालांकि ये प्यारी सी वॉशिंग मशीन इतनी छोटी है कि ये किसी खिलौने जैसी लग रही है। इसे देखकर शायद आपका मन इसके साथ खेलने का भी कर जाएगा।  

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree