Home Omg Worlds Expensive Watermelon Densuke Black Watermelon Kala Tarbuz

Black Watermelon: गर्मी से राहत दिलाने वाले इस दुर्लभ तरबूज की लगती है बोली, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 24 Apr 2023 12:20 PM IST
सार

तपती गर्मी में ठंडक दिलाने वाले तरबूज का सेवन करना ज्यादातर लोग पसंद करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तरबूज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

विज्ञापन
दुनिया का सबसे महंगा तरबूज
दुनिया का सबसे महंगा तरबूज - फोटो : twitter/@protonlala
विज्ञापन

विस्तार

Black Watermelon: मौसम के हिसाब से दुनियाभर में लोग कई तरह के फलों का सेवन करते हैं। गर्मी के मौसम में कुछ खास फलों की मांग अधिक होती है, जिनकी कीमत भी अलग-अलग होती हैं। भारत में इन दिनों आमतौर पर फलों की कीमत 400 से 500 रुपये प्रति किलो है। गर्मी के मौसम में खासतौर पर आम, लीची, खरबूजा और तरबूज जैसे फलों की मांग अधिक हो जाती है। वहीं तपती गर्मी में ठंडक दिलाने वाले तरबूज का सेवन करना लोग काफी पसंद करते हैं। भारत में मिलने वाले तरबूज की कीमत करीब 100 रुपये तक होती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तरबूज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस तरबूज को खरीदना किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है।

गर्मियों के मौसम में तरबूज खाना सभी को पसंद होता है, इसलिए मार्केट में भी तरबूज बिकते नजर आते हैं। हालांकि जिस तरबूज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी नीलामी होती है। आइए इस दुर्लभ तरबूज के बारे में अधिक जानते हैं...

यह अनोखा तरबूज जापान के होकाइडो आइलैंड के उत्तरी इलाके में पाया जाता है, जिसे दुनिया के सबसे महंगा तरबूज के रूप में जाना जाता है। यह दुर्लभ तरबूज डेनसुक प्रजाति का है, जिसे काला तरबूज भी कहा जाता है। हैरानी की बात तो ये है कि एक साल में डेनसुक प्रजाति के केवल 100 तरबूज ही पैदा होते हैं। डेनसुक प्रजाति के इन खास तरबूजों की हर साल नीलामी होती है, जिनकी कीमत लाखों में होती है। 

साल 2019 में इस प्रजाति के तरबूज की नीलामी 4.5 लाख रुपये में की गई थी। हालांकि कोरोना की मार से इस तरबूज पर भी काफी असर पड़ा जिसकी वजह से इसकी कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली। यह खास प्रजाती का तरबूज बाहर से चमकीला और काला दिखता है। इसके अंदर लाल रंग का हिस्सा काफी कुरकुरा और मीठा होता है। सबसे खास बात तो यह है कि इसमें बीज बेहद कम होते हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree