Home Omg Worlds First Dog Agency That Makes Pet Social Media Star Know About This

कंपनी कुत्तों को ऐसे बनाती है सोशल मीडिया स्टार, कुछ इस तरह से लाखों की कमाई करते हैं डॉग्स के मालिक

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sat, 25 Sep 2021 01:57 PM IST
विज्ञापन
कंपनी कुत्तों को ऐसे बनाती है सोशल मीडिया स्टार
कंपनी कुत्तों को ऐसे बनाती है सोशल मीडिया स्टार - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

वर्तमान समय में लोग सोशल मीडिया के जरिए खूब पैसा कमाते हैं। जितने ज्यादा फॉलोवर्स उतनी ही कमाई होती है। सोशल मीडिया पर आपको कई तरह की प्रोफाइल दिखती होगी। अब एक डॉग एजेंसी कुत्तों को इंस्टा फेमस बनाती है और लोगों के पालतू जानवरों को ट्रेनिंग देती है। इसके साथ ही एजेंसी पालतू जानवरों को सोशल मीडिया पर फेमस बनाती है और पोस्ट जरिए उन्हें पैसे वाला बनाती है। यह दुनिया की पहली ऐसी डॉग एजेंसी है। 

लोनी एडवर्ड ने द डॉग एजेंसी बनाई है और अपनी इस कंपनी के जरिए कुत्तों को इंस्टाग्राम पर फेमस बनाती हैं। लोनी एडवर्ड कभी वकील थीं। अब उन्होंने कुत्तों को सोशल मीडिया स्टार बनाने के एजेंसी शुरू की है। इस समय उनके पास क्लाइंट्स की लाइन लगी है। इनमें कई फेमस सेलेब्स के डॉग भी शामिल हैं। लोनी की कंपनी सिर्फ डॉग्स को ही ट्रेनिंग नहीं देती है, बल्कि बिल्ली, बत्तख, सूअर और यहां तक की मेंढकों को भी तैयार करती है।

हार्वर्ड से लॉ की पढ़ाई करने वाली लोनी एडवर्ड ने साल 2013 में अपने कुत्ते फ्रेंच बुलडॉग क्लोए का एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। इसके बाद यह तुरंत ही हिट हो गया और लाखों फॉलोवर्स हो गए। लोनी के कुत्ते के पेज की कामयाबी के बाद कई लोगों ने उनसे अपने अपने कुत्ते का भी पेज बनाने की गुजारिश की। इसके बाद लोनी ने क्लाइंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए साल 2015 में द डॉग एजेंसी शुरू की। अब कई बड़ी हस्तियां उनकी क्लाइंट बन गईं और लोनी भी अपनी इस एजेंसी के जरिए अरबपति बन गईं। 
 

ऐसे होते ही कमाई

लोनी की एजेंसी पालतू जानवरों को इंस्टाग्राम पर फेमस बनाती है। फेमस होने के बाद कुत्तों के फॉलोवर्स बढ़ने लगते हैं। इसके बाद एक पोस्ट के बदले कुत्तों के मालिक लाखों की कमाई करते हैं। लोनी एडवर्ड के मुताबिक, उनके क्लाइंट कुत्तों के कपड़ों, उनके ज्वेलरी और कई फ़ूड आइटम्स से कमाई करते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree