'ये मैं हूं ये मेरी कार है और हम पावरी कर रहे हैं' कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस लाइन ने धूम मचा दी थी। हर कोई इसी पर वीडियो बना रहा था, पावरी गर्ल की आवाज के अंदाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था। देखते ही देखते pawri गर्ल रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बन गई थी। अब एक बार फिर से पावरी गर्ल यानी दनानीर चर्चा में है लेकिन इस बार दनानीर की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें वे गाना गाते हुए नजर आ रही है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं और उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं।
पावरी गर्ल ने गाया 'खोया जो तू होगा क्या मेरा'
दनानीर पाकिस्तान से ताल्लुक रखती है इस बार उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उनका अंदाज कुछ अलग है क्योंकि इस बार वो गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। दनानीर मुबीन की आवाज भी काफी सुरीली लग रही है। वीडियो में वे ‘खोया जो तू होगा मेरा क्या’ गाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ये मेरी पसंदीदा पाकिस्तानी फिल्मों में से एक है 'मैं पंजाब नहीं जाउंगी' फिल्म ये मधुर गीत उसी फिल्म का है।
यहां क्लिक करके देखें वीडियो
लोगों के उनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। शेयर किए जाने के बाद अब तक पांच लाख से ज्यादा लोगों के द्वारा उनका ये वीडियो देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों के कमेंट्स की जैसे बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर आवाज माशाअल्लाह तो वहीं एक यूजर ने कहा कि आपकी आवाज बहुत अच्छी है आपको गायक के तौर पर अपना करियर बनाना चाहिए। इसी तरह से उनकी आवाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
इस बार दनानीर की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें वे गाना गाते हुए नजर आ रही है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।