लोगों को अक्सर शिकायत रहती है कि सरकारी विभागों में कोई भी काम बहुत देर से होता है। एक साइन करवाने के लिए कई दिन दफ्तर के चक्कर लगाने होते हैं। सरकारी कर्मचारी छोटे से काम को करने के लिए कई दिनों तक परेशान करते हैं। जिसकी वजह से आम आदमी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन सब बातों को गलत साबित करते हुए एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।
रोबोट की तरह काम करता दिखा ये व्यक्ति
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति बिना एक सेकंड रुके लगातार कागजों पर मुहर लगाता दिखाई दे रहा है। इस व्यक्ति को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे ये एक रोबोट हो। इसकी मुहर लगाने की रफ्तार बहुत तेज है। ऐसा लग रहा है कि कोई सरकारी बाबू अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहा हो।
वह एक हाथ से पन्नों को पलट रहा है और दूसरे हाथ से फटाफट मुहर लगा रहा है। कुछ समय में उसने सैकड़ों पन्नों पर मुहर लगा दी। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो काफी हैरान है। इस व्यक्ति के काम करने की रफ्तार किसी मशीन से कम नहीं है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
देखें वीडियो-
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को शेयर करने के कुछ समय बाद ही वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट करते हुए आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने कैप्शन में लिखा,' प्राइवेटाइजेशन की खबर को सुनते ही सरकारी काम काज की क्षमता में अपूर्व बढ़ोतरी।'
रूपिन शर्मा ने वीडियो को कई लोगों को टैग किया है। इस वीडियो को करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और कई लोगों ने लाइक किया है।
आगे पढ़ें
लोगों को सरकारी विभागों में लेट लतीफी को लेकर अक्सर शिकायत होती है। कुछ समय का काम काफी टाइम में पूरा होता है, लेकिन ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति मशीन की तरह का काम कर रहा है।